Latest Updates 5 August: 5 अगस्त मंगलवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और खेलों की दुनिया में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
फिलीपींस के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की बातचीत
फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनांड आर. मार्कोस जूनियर नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। मंगलवार को पीएम मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता होगी। दोनों नेता रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान देंगे। इसके साथ ही रक्षा संबंधों को आगे बढ़ाएंगे। व्यापार और निवेश पर भी चर्चा होगी। हिंद प्रशांत क्षेत्र की स्थिति पर भी विचार होगा क्योंकि दोनों देश चीन के साथ क्षेत्रीय विवादों का सामना कर रहे हैं।
चुनाव आयोग की गड़बड़ियों का खुलासा करेगी कांग्रेस
कांग्रेस 5 अगस्त मंगलवार को बेंगलुरु में चुनाव आयोग की गंभीर गड़बड़ियों का खुलासा करने वाली है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि निर्वाचन आयोग बिहार में वोट चोरी में शामिल है और इस बारे में उनके पास ऐसा पुख्ता सबूत है, जो एटम बम की तरह है। इसके फटने पर आयोग को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी।
MP में FPO डायरेक्ट समिट में शामिल होंगे सीएम मोहन
भोपाल के बरखेड़ी कलां कोपल में राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्था में स्वर्णिम मध्यप्रदेश विजन 2047 पर FPO डायरेक्ट समिट होगी। ये समिट सुबह 10 से शाम 6:30 बजे तक होगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव समिट में शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह
भोपाल के रविंद्र भवन में शाम 5 बजे मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण और 38वें नेशनल गेम्स 2025 के पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग शामिल होंगे।
तहसीलदारों की हड़ताल
छत्तीसगढ़ में तहसीलदारों की हड़ताल लगातार जारी है। 5 अगस्त को भी तहसीलदार काम नहीं करेंगे। वे हड़ताल पर ही रहेंगे।
सीएम योगी का अलीगढ़ दौरा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 अगस्त को अलीगढ़ दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी 1194 करोड़ 75 लाख रुपये की 188 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री का दौरा 2 घंटे 25 मिनट का होगा, वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।