IGNOU Admission 2025: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई सत्र 2025 (IGNOU July Session 2025) में दाखिले के इच्छुक छात्रों को बड़ी राहत दी है। इग्नू ने आवेदन की अंतिम तिथि को 31 जुलाई 2025 से बढ़ाकर अब 15 अगस्त 2025 कर दिया है। ऐसे में अब छात्र सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए ignou.ac.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
IGNOU Admission 2025: आवेदन की नई अंतिम तिथि
-
पहले अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2025
-
अब अंतिम तिथि: 15 अगस्त 2025
-
कोर्स मोड: ODL (Open and Distance Learning) और ऑनलाइन मोड
-
ऑफिशियल वेबसाइट: ignou.ac.in
IGNOU में कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध हैं?
IGNOU के जुलाई सत्र 2025 में 300 से अधिक कोर्स उपलब्ध हैं, जिनमें से प्रमुख कोर्स निम्नलिखित हैं:
-
48 कोर्स अंडर ग्रेजुएशन के लिए – जैसे B.A., B.Com., BBA आदि
-
75 कोर्स पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए – जैसे M.A., M.Sc., MBA आदि
-
इसके अलावा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स में भी आवेदन किए जा सकते हैं।
IGNOU July Admission 2025: कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
जुलाई 2025 सत्र में एडमिशन के लिए छात्र ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। यहां पूरी स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया दी गई है:
-
IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
-
होमपेज पर दिए गए “Apply Online for Admission” लिंक पर क्लिक करें।
-
नया रजिस्ट्रेशन करें या लॉग इन करें।
-
सभी जरूरी जानकारी और डॉक्युमेंट्स भरें।
-
कोर्स का चयन करें और आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
-
सबमिट बटन पर क्लिक करें और फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
किन छात्रों को मिलेगा लाभ?
-
वे छात्र जो समय पर आवेदन नहीं कर पाए थे।
-
नौकरीपेशा या दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले छात्र।
-
वे छात्र जो डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं।
हेल्पलाइन सपोर्ट
IGNOU ने छात्रों की सहायता के लिए हेल्पलाइन और काउंसलिंग सपोर्ट भी उपलब्ध कराया है। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए छात्र Student Support Centre से संपर्क कर सकते हैं।
ध्यान दें
अगर आपने अभी तक IGNOU July Admission 2025 के लिए आवेदन नहीं किया है, तो ये आपके लिए आखिरी मौका है। अब 15 अगस्त 2025 तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इग्नू में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा सस्ती दरों पर और लचीलापन के साथ मिलती है, जिससे लाखों छात्र हर साल लाभान्वित होते हैं।
Railway Apprentice Recruitment 2025: ईस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 3115 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं-ITI पास करें आवेदन
रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) ने अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) के 3115 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी और 13 सितंबर 2025 तक चलेगी।
इच्छुक अभ्यर्थी ईस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcer.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे, किसी भी प्रकार के ऑफलाइन फॉर्म मान्य नहीं होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें