Raipur MG Car Showroom Lift Fall Accident: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को एक बड़े हादसे (major accident) ने सनसनी मचा दी। सरोना रिंग रोड स्थित MG कार शो रूम (MG Car Showroom) में लिफ्ट समेत एक कार अचानक नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में एक स्टाफ सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान राज एस. राव के रूप में हुई है, जो शो रूम में सेल्स स्टाफ (sales staff) के पद पर कार्यरत था।
कार लिफ्ट से नीचे गिरने से दबा स्टाफ
हादसा इतना भीषण था कि घायल स्टाफ को तुरंत कोटा रोड स्थित एक निजी अस्पताल (private hospital) में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार, राज एस. राव को सिर और पैरों में गंभीर चोटें (head and leg injuries) आई हैं और उसे ICU में रखा गया है। इस हादसे को लेकर पुलिस ने कहा है कि घायल का बयान अभी दर्ज नहीं हो पाया है क्योंकि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
लिफ्ट गिरने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं
इस हादसे की जांच डीडी नगर थाना पुलिस (DD Nagar Police) कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब विशाल लिफ्ट से कार को नीचे उतारा जा रहा था। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कार सर्विसिंग (car servicing) के दौरान नीचे लाई जा रही थी या ग्राहक को दिखाने (car display) के लिए।
देर शाम तक पुलिस को नहीं दी गई थी सूचना
घायल को शाम पांच बजे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन शो रूम प्रबंधन की ओर से पुलिस को देर शाम तक हादसे की अधिकृत सूचना (official information) नहीं दी गई थी। कोटा अस्पताल में घायल के भर्ती होने की खबर मिलते ही सरस्वती नगर पुलिस (Saraswati Nagar Police) सक्रिय हुई और मौके पर पहुंची।
पुलिस को प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली कि लिफ्ट के अचानक गिरने से राज एस. राव नीचे दब गया था। उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया। घायल के परिजन भी इस हादसे को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दे पाए।
पुलिस कर रही है हादसे की जांच
फिलहाल पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि हादसा किस लापरवाही (negligence) की वजह से हुआ। शो रूम प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यदि जांच में लापरवाही पाई गई तो शो रूम के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।