Railway Apprentice Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) ने अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) के 3115 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी और 13 सितंबर 2025 तक चलेगी।
इच्छुक अभ्यर्थी ईस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcer.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे, किसी भी प्रकार के ऑफलाइन फॉर्म मान्य नहीं होंगे।
कौन कर सकता है आवेदन? (Railway Apprentice Eligibility)
अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (10+2 सिस्टम) में न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास किया हो।
इसके साथ ही NCVT/SCVT से संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
आयु सीमा: आवेदन करने के लिए उम्र 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/PwBD) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
सामान्य, ओबीसी और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क देना होगा।
SC, ST, PwBD और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है।
कितने पदों पर भर्ती? (Vacancy Details)
ईस्टर्न रेलवे में कुल 3115 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये पद विभिन्न डिवीजन और वर्कशॉप्स में भरे जाएंगे:
डिवीजन / वर्कशॉप | पदों की संख्या |
---|---|
हावड़ा डिवीजन | 659 पद |
लिलुआ वर्कशॉप | 612 पद |
सियालदह डिवीजन | 440 पद |
कांचरापाड़ा वर्कशॉप | 187 पद |
मालदा डिवीजन | 138 पद |
आसनसोल डिवीजन | 412 पद |
जमालपुर वर्कशॉप | 667 पद |
चयन प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा।
उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं और ITI के अंकों के औसत के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर किया जाएगा।
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुलाया जाएगा।
अंतिम चयन के लिए अभ्यर्थी का मेडिकली फिट होना जरूरी होगा।
जरूरी तारीखें (Important Dates)
आवेदन शुरू होने की तारीख: 14 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तारीख: 13 सितंबर 2025
कैसे करें आवेदन? (How to Apply)
ईस्टर्न रेलवे की वेबसाइट rrcer.org पर जाएं।
“Apprentice Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट करें।
शुल्क का भुगतान करें और प्रिंट निकाल लें।
महत्वपूर्ण लिंक
Indian Navy SSC Executive Recruitment 2025: इंडियन नेवी में SSC Executive के 15 पदों पर भर्ती, 17 अगस्त तक करें आवेदन
भारतीय नौसेना (Indian Navy) में शामिल होकर देश सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। इंडियन नेवी की ओर से एसएससी एग्जीक्यूटिव (SSC Executive – Information Technology) के 15 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 अगस्त 2025 तक www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें