Balod Wildlife Hunting Case: छत्तीसगढ़ के बालोद (Balod) जिले के डौण्डी वन परिक्षेत्र (Dondi Forest Range) में वन विभाग की टीम ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आरोपी ढोर्रीठेमा जंगल से शिकार करके लौट रहे थे, तभी वन विभाग की मुस्तैद टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
22 मृत वन्यजीव बरामद, जंगल की जैव विविधता को बड़ा नुकसान
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान हेमलाल (40), विजय कुमार उसेंडी (20) और इशांत कुमार उसेंडी (18) के रूप में हुई है, जो मथेना गांव (Mathena Village) के निवासी हैं। इनके पास से कुल 22 मृत वन्यजीव बरामद किए गए, जिनमें शामिल हैं:
- 15 पड़की (small birds)
- 3 हरील (Green pigeon)
- 1 बाज (Hawk)
- 1 बटेर (Quail)
- 2 गिलहरी (Squirrel)
वन्यजीवों के शवों का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है, जिससे शिकार की पद्धति और हथियार की पुष्टि की जा सके।
बंदूकें और मोटरसाइकिल भी जब्त, वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज
शिकारियों के पास से 2 देसी बंदूकें (Guns) और एक मोटरसाइकिल (Motorcycle) भी जब्त की गई है, जो शिकार में उपयोग की जा रही थी। वन विभाग ने सभी जब्ती सामग्री को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 (Wildlife Protection Act, 1972) की धारा 9, 27, 50, और 51 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
वन विभाग की सख्त चेतावनी: शिकार को नहीं दी जाएगी बख्शीश
वन विभाग ने इस कार्रवाई के बाद सख्त संदेश जारी करते हुए कहा कि जंगल और वन्यजीवों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। शिकार जैसी गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग की निगरानी टीम लगातार गश्त पर है और हर सूचना को गंभीरता से लिया जा रहा है।