15 अगस्त की तैयारियों के बीच देशभर में हर घर तिरंगा अभियान जोर पकड़ रहा है…इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में एक बेहद अनोखी और सराहनीय पहल देखने को मिली….कंट्रोल रूम के सामने बीजेपी की ओर से एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें सांसद आलोक शर्मा भी शामिल हुए… इस कार्यक्रम में उन महिलाओं को हेलमेट और तिरंगा दिया गया…जो बिना हेलमेट के वाहन चला रही थीं…सांसद आलोक शर्मा ने खुद इन महिलाओं से राखी बंधवाकर उन्हें हेलमेट की अहमियत समझाई….