हाइलाइट्स
-
प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी
-
सतना के युवक ने फेसबुक पोस्ट पर की हरकत
-
आरोपी युवक के खिलाफ जबरदस्त विरोध
Premananda Maharaj: मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक युवक ने प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी युवक की पोस्ट ने बवाल खड़ा कर दिया है। युवक ने फेसबुक पर एक कमेंट के जवाब में टिप्पणी करते हुए वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज का गला काटने की बात कही, जो तेजी से वायरल हो गई।
आरोपी ने क्या किया पोस्ट, पढ़ें
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
अब आरोपी के खिलाफ एक्शन लेने की जबरदस्त मांग उठ रही है। रीवा-सतना के श्रद्धालु और सामाजिक संगठनों ने आरोपी युवक पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
संत प्रेमानंद महाराज का वीडियो वायरल
यहां बता दें कि संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे युवाओं को मर्यादित आचरण और नैतिक जीवन जीने की सलाह दे रहे हैं। महाराज ने कहा, ”आजकल बायफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, ब्रेकअप और पैचअप का चलन बढ़ गया है, जिससे युवा भ्रमित (भटक) रहे हैं।” प्रेमानंद महाराज की इस सलाह पर सतना के रहने वाले शत्रुघ्न सिंह ने गुरुवार (31 जुलाई) को पोस्ट कर लिखा कि पूरे समाज की बात है।
सतना के युवक ने दी गला काटने की धमकी
प्रेमानंद महाराज की बातों पर युवक ने कहा, ”मेरे घर के बारे में बोलता तो प्रेमानंद होता या कोई और, मैं उसका गला काट देता।” यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई। इस पर तीखे कमेंट्स भी सामने आए हैं।
प्रेमानंद महाराज ने यह भी कहा था
वृंदावन के जाने माने संत प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते हैं। हाल में उन्होंने एक प्रवचन के दौरान कहा था कि जो लोग अपना सारा कामकाज छोड़कर भक्ति करना चाहते हैं वो लोग कामचोर हैं। ऐसे लोग भक्त नहीं कहला सकते हैं। प्रेमानंद महाराज ने कहा, ”भगवान की भक्ति जरूरी है पर अपने कर्तव्यों का पालन करना उससे भी ज्यादा जरूरी है।”
Muslim Rashtriya Manch: गो हत्या रोकें, राष्ट्रमाता का दर्जा दें, बनाए कानून, इसका दूध शिफा (दवा) और मांस बीमारी का कारण
Muslim Rashtriya Manch Demands Ban Cow Slaughter: नर्मदापुरम में रविवार, 3 अगस्त 2025 को जय भारत मंच के स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के गोसेवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद फैज खान पहुंचे। उन्होंने कहा कि वेदों में ‘गावो विश्वस्य मातर’ कहकर गाय को विश्व की माता बताया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…