हाइलाइट्स
- नावरा हत्याकांड में सीएम मोहन यादव ने लिया संज्ञान।
- इस्लाम कबूल कर शादी नहीं करने पर युवती की हत्या।
- आरोपी रईस खान गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच।
Burhanpur Navara murder case: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में हिंदू युवती के दिल दहला देने वाले हत्याकांड के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस्लाम कबूल कर निकाह नहीं करने पर युवती की गला काट निर्मम हत्या किए जाने हिंदू संगठनों और परिजनों में आक्रोश है। अब नावरा गांव में हुए हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लिया है।
सीएम ने नेपानगर विधायक मंजू दादू से चर्चा के बाद मामले में कड़ी कार्रवाई भरोसा दिया है। साथ ही पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी रईस खान को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है।
चाकू से गला रेतकर हत्या
दरअसल, यह सनसनीखेज हत्याकांड बुरहानपुर जिले के नेपानगर तहसील के नावरा गांव से सामने आया है। यहां प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद में प्रेमी रईस खान ने अपनी प्रेमिका भाग्यश्री नामदेव धानुक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। युवती की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश है।
मामले में हिंदू संगठन ने थाने का घेराव कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस हत्याकांड को लेकर परिजन और हिंदू संगठनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया था। साथ ही आरोपी प्रेमी पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि इस्लाम कबूल कर निकाह नहीं करने पर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना ने समाज और प्रशासन दोनों को झकझोर कर रख दिया है।
नवारा गांव पहुंचीं विधायक मंजू दादू
नावरा गांव में इस्लाम कबूल कर निकाह नहीं पर महिला की हत्या का मामला सामने आने के बाद सभी हैरान है। इस घटना ने पूरे इलाके में गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है। जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है। रविवार को नेपानगर विधायक मंजू राजेंद्र दादू पीड़ित परिवार से मिलने नवारा गांव पहुंचीं।
सिर्फ लाइन अटैच नहीं, हो सख्त कार्रवाई
विधायक ने इस दौरान कहा कि दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच करना पर्याप्त नहीं है। उन्होंने मांग की कि मामले में लापरवाह अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ सख्त जांच होनी चाहिए। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया।
सीएम को मौके से ही दी जानकारी
विधायक मंजू दादू ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने मौके से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बात की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बुरहानपुर एसपी से फोन पर चर्चा की और मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
विधायक ने कहा, “ग्रामीणों से बातचीत में यह स्पष्ट हुआ कि पुलिस की तरफ से गंभीर लापरवाही हुई है। मैंने कलेक्टर और एसपी से इस पर चर्चा की, जिसके बाद प्रारंभिक एक्शन लिया गया। लेकिन यह काफी नहीं है, सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री इस जघन्य वारदात को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं।
एससी-एसटी एक्ट के तहत मिले सहायता
उन्होंने कहा कि यह मामला एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत आता है और इसके तहत पीड़ित परिवार को शासन की ओर से जो आर्थिक सहायता निर्धारित है, वह मिलनी चाहिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कराकर हर स्तर पर मदद उपलब्ध कराई जाएगी। विधायक ने यह भी बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से भी मदद दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें… बुरहानपुर में इस्लाम कबूल कर निकाह नहीं करने पर हिंदू युवती की हत्या, गला रेता
आरोपी रईस खान गिरफ्तार, केस दर्ज
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी रईस खान को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि यह अचानक झगड़े का नतीजा था या पहले से साजिश रची गई थी इसको लेकर जांच जारी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, मृतका भाग्यश्री पहले एक पुलिसकर्मी की पत्नी थी, लेकिन वैवाहिक जीवन से अलग होने के बाद उसने रईस खान के साथ नया जीवन शुरू किया था। दोनों साथ रह रहे थे, लेकिन यह रिश्ता इतना भयावह मोड़ ले लेगा, किसी ने नहीं सोचा था।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।