IRCTC Ooty Tour Package: अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ पहाड़ों की सैर करने का प्लान बना रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है। यह पैकेज आपको चेन्नई से ऊटी, कून्नूर और मुदुमलाई की खूबसूरत वादियों की सैर कराएगा। इतना ही नहीं ये पैकेज IRCTC का सबसे सस्ता टूर पैकेज है। इस दौरान आपको कई खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। तो देरी किस बात की चलिए हम आपको बताते हैं इस टूर की पूरी डिटेल।
पैकेज डिटेल्स
-
पैकेज का नाम: Chennai – Ooty – Mettupalayam – Chennai
-
डेस्टिनेशन: ऊटी – कून्नूर – मुदुमलाई (NMR-Ooty-Mudumalai)
-
ट्रैवल मोड: ट्रेन (Nilgiri Express, 3AC)
-
अवधि: 4 रात / 5 दिन
-
फ्रीक्वेंसी: हर गुरुवार
-
होटल: Vinayaga Inn / Preethi Classic Tower या समान
-
मील प्लान: केवल ब्रेकफास्ट (CPAI)
पैकेज की खासियतें
ये भी पढ़ें : Todays Latest News: झारखंड में नक्सली साजिश नाकाम, दिल्ली में बाढ़ का खतरा, तेजस्वी यादव को EC का नोटिस
-
वर्ल्ड हेरिटेज नीलगिरी माउंटेन रेलवे की शानदार सवारी
-
ऊटी झील, बॉटनिकल गार्डन और फिल्म शूटिंग लोकेशंस की सैर
-
पाइकारा झरना और झील, सिम्स पार्क, डॉल्फिन्स नोज और लैम्ब्स रॉक
-
मुदुमलाई वाइल्डलाइफ सेंचुरी और एलीफेंट कैंप
-
डोडाबेट्टा पीक और टी म्यूज़ियम की विज़िट
-
3AC ट्रेन यात्रा, होटल स्टे, ब्रेकफास्ट और सभी ट्रांसफर शामिल
पैकेज की कीमत (प्रति व्यक्ति)
-
2-3 पैसेंजर ग्रुप: ₹23,220
-
4-6 पैसेंजर ग्रुप (ट्रिपल): ₹10,460
-
सिंगल ऑक्युपेंसी: ₹13,110
-
ट्रिपल / CWB / CNB के लिए अलग रेट्स लागू
पैकेज में क्या शामिल है?
-
3AC ट्रेन में आने-जाने की सुविधा
-
नीलगिरी माउंटेन रेलवे का सेकेंड सिटिंग टिकट
-
ऊटी में 2 रातें होटल में रहना (नॉन-एसी रूम)
-
होटल में रोज़ाना नाश्ता
-
प्राइवेट एसी ट्रांसफर और साइटसीइंग
-
ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस
-
टोल, पार्किंग और टैक्स
पैकेज में क्या शामिल नहीं है?
-
मुदुमलाई सफारी चार्ज
-
साइटसीइंग और मॉन्यूमेंट एंट्री टिकट
-
ऑनबोर्ड या ऑफबोर्ड कैटरिंग
-
पर्सनल खर्च जैसे पानी, फोन, लॉन्ड्री
-
कैमरा शुल्क, गाइड चार्ज, एक्स्ट्रा एक्टिविटीज़
टूर प्लान
दिन 01:
-
रात 9:05 बजे चेन्नई सेंट्रल से नीलगिरी एक्सप्रेस द्वारा प्रस्थान
दिन 02:
-
सुबह 6:20 बजे मेट्टुपालयम पहुंचें
-
7:10 बजे नीलगिरी पैसेंजर ट्रेन से ऊटी के लिए प्रस्थान
-
दोपहर 12:00 बजे ऊटी पहुंचकर होटल चेक-इन
-
ऊटी लेक और बॉटनिकल गार्डन की सैर
-
ऊटी में नाइट स्टे
दिन 03:
-
फिल्म शूटिंग लोकेशन, पाइकारा झील व झरना
-
मुदुमलाई वाइल्डलाइफ सेंचुरी और एलीफेंट कैंप विज़िट
-
ऊटी होटल में नाइट स्टे
दिन 04:
-
डोडाबेट्टा पीक और टी म्यूज़ियम विज़िट
-
रोड द्वारा कून्नूर ट्रांसफर – सिम्स पार्क, डॉल्फिन्स नोज और लैम्ब्स रॉक की सैर
-
शाम 6 बजे मेट्टुपालयम ड्रॉप, रात 9:20 बजे चेन्नई के लिए ट्रेन
दिन 05:
-
सुबह 6:25 बजे चेन्नई सेंट्रल आगमन
जरूरी बातें
-
पैकेज के दौरान समय और मौसम के अनुसार साइटसीइंग में बदलाव हो सकता है।
-
ट्रेन लेट होने पर IRCTC किसी सर्विस के छूट जाने के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।
-
नेशनल पार्क की एंट्री और सफारी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के नियमों पर निर्भर होगी।
-
कैंसलेशन पॉलिसी के अनुसार 4 दिन पहले कैंसिल करने पर पूरा पैसा कट सकता है।
ये भी पढ़ें : MP High Court: हाईकोर्ट की सुनवाई में ऑनलाइन जुड़ा वकील, कोर्ट ने 10 हजार जुर्माना लगाया, यह टिप्पणी भी की