हाइलाइट्स
- एमपी के शिवपुरी में आज से अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया।
- 10 हजार 114 अभ्यर्थियों का होगा फिजिकल टेस्ट।
- भर्ती को सफल सेना और प्रशासन के अधिकारी अलर्ट।
Shivpuri Agniveer Recruitment Physical Test 2025: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती होने का बेहतरीन अवसर सामने आया है। शिवपुरी जिले में आज से अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है, जो 14 अगस्त तक चलेगी। आज रात 12 बजे से शिवपुरी फिजिकल कॉलेज स्थित मैदान में शुरू होने वाली इस रैली में 10,114 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) देंगे। 12 दिन तक चलने वाली शारीरिक परीक्षा में ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर से अभ्यर्थी शामिल होंगे।
इस भर्ती को सफल और पारदर्शी बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और सेना पूरी तरह तैयार और सतर्क हैं। सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं, ठहरने और भोजन की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। भर्ती स्थल पर 58 पुलिसकर्मी, 3 मोबाइल पेट्रोलिंग यूनिट और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए भिंड और मुरैना से फोर्स को बुलाया गया है।
शिवपुरी में आज से अग्निवीर भर्ती परीक्षा
भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती परीक्षा के तहत शिवपुरी फिजिकल कॉलेज मैदान में आज 3 अगस्त से 14 अगस्त तक शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test) आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा पास कर चुके सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने निर्धारित दिन से एक दिन पहले शिवपुरी पहुंचना अनिवार्य होगा, क्योंकि परीक्षा स्थल पर एंट्री रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय की ओर से उम्मीदवारों को समय का विशेष ध्यान रखने और प्रवेश पत्र साथ लाने की हिदायत दी गई है।
भर्ती में 10,114 अभ्यर्थी होंगे शामिल
शिवपुरी में होने वाली अग्निवीर सेना भर्ती रैली में कुल 10,114 अभ्यर्थी शामिल होंगे, रैली स्थल पर दो प्रवेश द्वार और एक निकासी द्वार बनाया गया है, जिससे आवागमन सुचारू बना रहे। भर्ती प्रक्रिया से बाहर होने वाले अभ्यर्थियों के वापसी की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है।
एसपी अमन राठौड़ ने स्पष्ट किया है कि यह भर्ती ओपन नहीं है। इसमें केवल वही युवा भाग ले सकते हैं, जिन्होंने पहले आयोजित लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है और जिनके पास फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड है। साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील की है कि जो परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे, वे भर्ती के लिए नहीं आए, उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अधिकारियों ने किया भर्ती स्थल का निरीक्षण
अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ग्वालियर संभागायुक्त मनोज खत्री और पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना ने शासकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, शिवपुरी में भर्ती स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्रिगेडियर संजय शर्मा, कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, एसपी अमन सिंह राठौड़ और सेना भर्ती निदेशक कर्नल पंकज कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने मौके पर टेंट, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे, हेल्प डेस्क, पेयजल, शौचालय, फायर ब्रिगेड और प्रकाश व्यवस्था की स्थिति की गहन समीक्षा की। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि हर अभ्यर्थी को पारदर्शी और सुगम वातावरण में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का अवसर मिले। उन्होंने यह भी कहा कि हेल्प डेस्क पर नि:शुल्क और सशुल्क सेवाओं की जानकारी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाए, ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अग्निवीर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी
शिवपुरी में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली के तहत भारतीय सेना ने शारीरिक परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी किया है। प्रत्येक दिन अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थी विभिन्न श्रेणियों में फिजिकल टेस्ट देंगे। यह परीक्षा 3 अगस्त से 14 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।
- 3 अगस्त को सागर जिले के 570 अभ्यर्थी “अग्निवीर जनरल ड्यूटी” श्रेणी में परीक्षा देंगे।
- 4 अगस्त को छतरपुर और भिंड जिलों के 742 अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होगा।
- 5 अगस्त को टीकमगढ़ और भिंड जिलों से 853 युवा भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे।
- 6 अगस्त को भिंड और मुरैना के 860 अभ्यर्थी दौड़ में उतरेंगे।
- 7 अगस्त को दतिया और मुरैना जिलों के 865 युवाओं की परीक्षा होगी।
- 8 अगस्त को निवाड़ी और मुरैना जिलों से 875 उम्मीदवार शामिल होंगे।
- 9 अगस्त को श्योपुर और मुरैना के 862 अभ्यर्थियों का टेस्ट होगा।
- 10 अगस्त को ग्वालियर और मुरैना जिलों से 893 युवा दौड़ में भाग लेंगे।
- 11 अगस्त को “अग्निवीर जनरल ड्यूटी क्लर्क” श्रेणी के 925 अभ्यर्थी शामिल होंगे, इनमें मुरैना को छोड़कर सभी जिलों के युवा होंगे।
- 12 अगस्त को “क्लर्क और ट्रेडमैन” श्रेणी के 949 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेंगे, यह भी मुरैना को छोड़कर सभी जिलों से होंगे।
- 13 अगस्त को “अग्निवीर टेक्नीकल” श्रेणी के तहत 971 अभ्यर्थी परीक्षण देंगे, मुरैना जिले को छोड़ सभी जिलों के युवा शामिल होंगे।
- 14 अगस्त को मुरैना जिले के 749 अभ्यर्थियों का टेक्नीकल श्रेणी में फिजिकल टेस्ट होगा।
अग्निवीर भर्ती में पहली बार होगा मनोवैज्ञानिक परीक्षण
इस बार अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में एक नया और महत्वपूर्ण कदम जोड़ा गया है। शारीरिक परीक्षा के तुरंत बाद अभ्यर्थियों का मनोवैज्ञानिक परीक्षण भी किया जाएगा, जो पहली बार हो रहा है। यह परीक्षण 15 मिनट का होगा और इसमें मोबाइल फोन अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। अभ्यर्थियों को मोबाइल पर एक लिंक भेजी जाएगी, जिसके माध्यम से वे निर्धारित प्रश्नों का उत्तर देंगे।
इस परीक्षण में बौद्धिक क्षमता, तनाव सहन करने की क्षमता और मानसिक संतुलन की जांच की जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया रक्षा मनोवैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान (DIPR) द्वारा विकसित विशेष सॉफ्टवेयर के जरिए की जाएगी।
अग्निवीर भर्ती के लिए सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान तैयार
- 3 से 14 अगस्त तक परशुराम तिराहा से दो बत्ती तक आम रास्ता बंद रहेगा।
- धर्मवीर घाटी और करौंदी संपवेल से भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- अभ्यर्थियों के लिए पार्किंग साइंस कॉलेज ग्राउंड में तय की गई है।
- प्रवेश द्वार सिटी प्लाजा (गेट नंबर 2) से होगा।
- बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है।
- हर चौराहे पर मोबाइल पेट्रोलिंग यूनिट मुस्तैद रहेगी।
- पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी निगरानी में संचालित की जाएगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP ITI Dual Certificate: एमपी में अब 9वीं से ही आईटीआई कर सकेंगे स्टूडेंट्स, 10वीं पास करते ही मिलेगी नौकरी
एमपी में पहली बार छात्र 9वीं कक्षा से ही ITI कोर्स कर सकेंगे। इससे 10वीं पास करते ही उनके पास रोजगार का विकल्प होगा। आगे पढ़ाई चाहें तो 12वीं तक डिप्लोमा पूरा कर सकते हैं, या सीधे इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष में प्रवेश ले सकेंगे। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…