Latest Updates 3 August: 3 अगस्त रविवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और खेलों की दुनिया में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
राखी बंधवाएंगे MP के सीएम मोहन यादव
मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना रक्षाबंधन कार्यक्रम होगा। सीएम मोहन यादव मक्सी रोड के रघुनंदन गार्डन और अथर्व होटल में बहनों से राखी बंधवाएंगे।
छत्तीसगढ़ में सीएम साय कांवड़ यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी
3 अगस्त को रायपुर के गुढ़ियारी से भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी जिसे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हरी झंडी दिखाएंगे।
नियुक्ति पत्र देंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी पुलिस दूरसंचार विभाग के लिए चयनित 1,374 सहायक परिचालकों और 120 कर्मशाला कर्मचारियों को सीएम योगी नियुक्ति पत्र देंगे। 3 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में कार्यक्रम होगा।
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की बड़ी बैठक
बीजेपी ने लखनऊ में बड़ी बैठक बुलाई है। इसमें सभी बीजेपी विधायकों के अलावा सभी जिलाध्यक्ष और पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे। सुबह 11 बजे से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बैठक शुरू होगी। पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और रणनीति पर चर्चा होगी। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी प्रदेश, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद रहेंगे। दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे।
यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का हमीरपुर दौरा
उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह हमीरपुर का दौरा करेंगे। वे हेलीकॉप्टर से क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा बाढ़ पीड़ितों के राहत कैंपों का निरीक्षण करेंगे।
भारत-इंग्लैंड 5वें टेस्ट का चौथा दिन
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट के चौथे दिन का खेल होगा। भारतीय समय के अनुसार मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। भारत ने इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट दिया है। इंग्लैंड की टीम ने 1 विकेट खोकर 50 बना लिए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रन और बनाने होंगे। वहीं भारत को जीत के लिए 9 विकेट की जरूरत है। जिस तरह से ओवल की पिच गेंदबाजों को मदद कर रही है, माना जा रहा है कि चौथे दिन ही मैच का रिजल्ट आ जाएगा।