मध्यप्रदेश कांग्रेस में स्लीपर सेल को खामोश करने की रणनीति पर पार्टी अमली जामा पहनाने जा रही है…इसके साथ ही युवाओं को मौका देने का सिलसिला भी तेज होता दिख रहा है…पार्टी ने तय किया है कि 15 अगस्त से पहले जिलाध्यक्षों की नई सूची सामने आएगी…जिसमें 70 फीसदी जिलाध्यक्ष 45 साल से कम उम्र के होंगे…पार्टी ने इस निर्णय के पीछे संगठन में युवा जोश और अनुभव का बेहतरीन संयोजन बनाने का लक्ष्य रखा है…हरीश चौधरी इसे कांग्रेस की नई रणनीति बता रहे हैं…वहीं युवा जोश को कमान देने को लेकर कांग्रेस के युवा विधायक नितेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि राहुल गांधी पार्टी में युवाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं…वहीं बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि कांग्रेस क्षत्रपों वाली पार्टी है इसलिए गुटबाजी खत्म होने वाली नहीं है…