हाइलाइट्स
-
सागर में बनेगा कैंसर अस्पताल
-
सीएम अगले महीने करेंगे भूमिपूजन
-
महिला-शिशु रोग विभाग का लोकार्पण
Sagar Cancer Hospital: मध्यप्रदेश के सागर में 80 करोड़ रुपए की लागत ने टाटा अस्पताल की तर्ज पर कैंसर अस्पताल बनेगा, जिसका भूमिपूजन सीएम डॉ. माहन यादव अगले महीने करेंगे।
मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सागर में वर्षों पुरानी मांग को पूर्ण किया गया है। यहां 80 करोड़ रुपए की लागत से टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई की तर्ज पर आधुनिक कैंसर अस्पताल की स्थापना की जाएगी। सीएम डॉ. मोहन यादव अगले महीने इसका भूमिपूजन करेंगे। अस्पताल में सभी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जिससे बुंदेलखंड क्षेत्र के मरीजों को अब दिल्ली, भोपाल या मुंबई जाने की जरूरत नहीं होगी।
डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा, सरकार भवन के लिए पैसा दे सकती है, लेकिन उसमें आत्मा डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ही डाल सकते हैं। उन्होंने कहा, डॉक्टर समाज में सर्वोपरि स्थान रखते हैं, वे समाज का दिल जीतें और मरीजों को समय पर उपयुक्त इलाज उपलब्ध कराएं।
मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करना सर्वोच्च प्राथमिकता
डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा, मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भावस्था के पहले माह से ही परीक्षण शुरू हो, इसके लिए आशा कार्यकर्ता, एएनएम और मेडिकल अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा टेलीमेडिसिन सेवा को और बेहतर करने के लिए डॉक्टरों को प्रति परीक्षण 50 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही प्रदेश में 30,000 से अधिक डॉक्टर, मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जा रही है।
100 बिस्तर के महिला-शिशु रोग विभाग का लोकार्पण
डिप्टी सीएम शुक्ल ने जिला चिकित्सालय सागर परिसर में 100 बिस्तरों वाले नवीन महिला एवं शिशु रोग विभाग तथा एकीकृत पब्लिक हेल्थ लैब का लोकार्पण किया। इसके साथ ही बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण का भूमिपूजन भी किया।
मंत्री गोविंद राजपूत ने भी किया संबोधित
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, डॉक्टर भगवान का स्वरूप होते हैं, वे इस उपाधि को बनाए रखें और जनमानस को सर्वोत्तम स्वास्थ्य लाभ दें। उन्होंने कहा, सागर को सुंदर, स्वस्थ संभाग एवं बुंदेलखंड बनाने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार लगातार वचनबद्ध है। सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सागर को स्वास्थ्य का हब बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जिसके माध्यम से अच्छी से अच्छी स्वास्थ सुविधा उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़ें: खरगोन: CM डॉ मोहन यादव ने अभ्युदय विश्वविद्यालय परिसर का किया शुभारंभ, छात्रों से संवाद
कार्यक्रम में ये जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा, आज का यह लोकार्पण माताओं, बहनों और शिशुओं के लिए हैं। इससे मातृ व शिशु मृत्यु दर अवश्य कम होगी और उन्हें समय पर उपचार मिल सकेगा। महापौर संगीता तिवारी, कलेक्टर संदीप जीआर, पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. नीना गिडियन, सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी, सिविल सर्जन डॉ. आर.एस. जयंत, डॉ. पी.एस. ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि एवं चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: MP ITI Dual Certificate: एमपी में अब 9वीं से ही आईटीआई कर सकेंगे स्टूडेंट्स, 10वीं पास करते ही मिलेगी नौकरी