Korba Student Suicide: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 11वीं कक्षा की छात्रा ने केवल इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसे परिजनों ने स्कूल जाने को लेकर डांट दिया था। यह घटना न केवल परिवार को झकझोर देने वाली है, बल्कि समाज को भी सोचने पर मजबूर करती है।
मृतका का नाम अदिति सोलंकी है, जो गोढ़ी स्थित जैन पब्लिक स्कूल (Jain Public School) में 11वीं की छात्रा थी। अदिति के पिता अजय पाल सिंह एक ठेकेदार हैं और पूरा परिवार संयुक्त रूप से बालको क्षेत्र में निवास करता है। पुलिस के अनुसार, रात को अदिति और उसके परिजनों के बीच स्कूल जाने को लेकर मामूली बहस हुई थी।
सुबह मिली लाश, परिजनों में मातम
सुबह जब अदिति के परिजन उसे जगाने गए तो देखा कि वह अपने कमरे के पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई थी। परिजन उसे फौरन नीचे उतारकर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छोटी बातों पर नाराज हो जाती थी अदिति
परिजनों के अनुसार, अदिति स्वभाव से थोड़ी जिद्दी थी और अक्सर छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाती थी। कुछ दिन पहले उसने किसी दुकान से उधारी में कोल्ड ड्रिंक और चिप्स लिए थे, जिसे लेकर भी उसे समझाया गया था। माना जा रहा है कि इसी तरह की बातों ने उसे मानसिक रूप से कमजोर कर दिया।
कोरबा सीएसपी (Korba CSP) भूषण एक्का ने बताया कि यह मामला प्राथमिक दृष्टि में आत्महत्या का है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
मानसिक स्वास्थ्य पर उठते सवाल
इस घटना ने एक बार फिर किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) और पारिवारिक संवाद की अहमियत को रेखांकित किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि आज के दौर में माता-पिता को बच्चों से संवाद की भाषा में अधिक संवेदनशीलता बरतने की जरूरत है, ताकि ऐसे दुखद घटनाओं को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में तहसीलदारों की अनोखी हड़ताल: सोमवार से शुक्रवार आंदोलन, शनिवार-रविवार को छुट्टी, जनता हो रही परेशान