BSNL Freedom Plan 2025: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मौके पर एक खास Freedom Plan लॉन्च किया है। इस ऑफर में ग्राहक सिर्फ 1 रुपए में पूरे 30 दिन तक रोजाना कॉलिंग, डेटा और SMS के फायदे ले सकते हैं। यह ऑफर सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है। तो देरी किस बात की। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।
BSNL Freedom Plan की खासियत
BSNL Freedom Plan में आपको सिर्फ एक रुपए खर्ज करके 30 दिनों के लिए 2GB (4G स्पीड) डेली डेटा मिलेगा। इसके साथ ही इसमें आपको 100 डेली SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगा।
कीमत: सिर्फ 1 रुपये
वैलिडिटी: 30 दिन
डेली डेटा: 2GB (4G स्पीड)
डेली SMS: 100
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में आज मौसम साफ, रेड अलर्ट नहीं, 3 और 4 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
FUP लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40Kbps रह जाएगी। साथ ही, कंपनी इस ऑफर में फ्री 4G SIM Card भी दे रही है।
किन्हें मिलेगा फायदा?
- यह ऑफर सिर्फ नए BSNL ग्राहकों के लिए है।
- पुराने यूजर्स इस प्लान का लाभ नहीं ले पाएंगे।
- यह ऑफर 1 अगस्त से 31 अगस्त तक मान्य है।
कैसे पाएं यह ऑफर?
ऑफर लेने के लिए BSNL कॉमन सर्विस सेंटर पर जाएं।
नया कनेक्शन लेने या दूसरे नेटवर्क से BSNL में पोर्ट करने वाले यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं।
BSNL आने वाले समय में अपनी 5G सर्विस भी लॉन्च करने की तैयारी में है, हालांकि इसकी आधिकारिक तारीख अभी घोषित नहीं हुई है।