हाइलाइट्स
- उज्जैन में सहायक जेल अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार।
- उज्जैन लोकायुक्त ने 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा।
- कैदी को मारपीट से बचाने के लिए रिश्तेदार से मांगी थी रिश्वत।
Ujjain khachrod jail Riswat case: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त की लगातार एक्शन के बाद भी हर दिन रिश्वत के मामले सामने आ रहे हैं। घूसखोरों की धरपकड़ के बाद भी सरकारी कार्यालयों में रिश्वत का खेल जारी है ताजा मामला उज्जैन से सामने आया है। जहां लोकायुक्त की टीम ने खाचरोद उप जेल में पदस्थ सहायक जेल अधीक्षक को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। जेल अधीक्षक ने जेल में बंद कैदी को मारपीट से बचाने के लिए उसके रिश्तेदार से रिश्वत की डिमांड की थी।
कैदी की सुरक्षा के एवज में मांगी थी रकम
लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खाचरोद उप जेल के सहायक जेल अधीक्षक सुरेंद्र सिंह राणावत को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी ने जेल में बंद एक कैदी को सुरक्षा देने और मारपीट से बचाने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद जेल में बंद आरोपी के जीजा ने अधिकारी की शिकायत उज्जैन लोकायुक्त से कर दी।
कैदी के जीजा की शिकायत के बाद कार्रवाई
लोकायुक्त डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल ने बताया कि उज्जैन निवासी जितेंद्र गोमे ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त आनंद कुमार यादव को लिखित शिकायत सौंपी थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनका साला कनवर सिसौदिया खाचरोद उप जेल में बंद है और जेल के सहायक अधीक्षक सुरेंद्र सिंह राणावत उस पर शारीरिक अत्याचार करने की धमकी देकर 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
ये खबर भी पढ़ें… उमरिया में 7 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, सहयोगी भी पकड़ाया
लोकायुक्त का ट्रैप प्लान
शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने आरोपी सहायक जेल अधीक्षक को रंगे हाथों पकड़ने के लिए एक ट्रैप प्लान तैयार किया। इसके तहत शिकायतकर्ता जितेंद्र गोमे को शुक्रवार दोपहर खाचरोद उप जेल भेजा गया, जहां उन्होंने सहायक जेल अधीक्षक सुरेंद्र सिंह राणावत को 15 हजार रुपए की रिश्वत देते हुए रंगे हाथों पकड़वाया।
कार्यालय में ही पकड़ा गया अधिकारी
लोकायुक्त की टीम पहले से ही निगरानी में थी और जैसे ही आरोपी ने रुपए लिए तो उसे उप जेल परिसर स्थित कार्यालय में ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूरी कार्रवाई जेल के भीतर हुई, जिससे परिसर में हड़कंप मच गया।
इस ऑपरेशन के बाद खाचरोद उप जेल प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सहायक जेल अधीक्षक को रिश्वत लेते पकड़े जाने की सूचना फैलते ही जेल के अन्य अधिकारी भी हैरान रह गए।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।