Aaj ka Rashifal 02 August 2025 Shukravar Singh, Kanya, Tula, Vrischik Rashi Daily Horoscope: हिन्दू पंचांग के अनुसार शनिवार 02अगस्त को सावन माह की शुक्ल पक्ष, अष्टमी तिथि रहेगी। ऐसे में शनिवार 2 अगस्त को बदली ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है।
शनिवार 2 अगस्त को ग्रहों की चाल (July Grah Gochar 2025) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। चलिए जानते हैं सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक दैनिक राशिफल के लिए दैनिक राशिफल आज शनिवार 2 अगस्त का राशिफल (Today Horoscope) में क्या खास लेकर आएगा।
सिंह राशि (Leo) का दैनिक राशिफल
सिंह राशि वालों का आज का दिन एक दम आरामदायक रहने वाला है। आज आप शॉर्टकट से पैसा कमा सकते हैं। लाइफपार्टनर को बढ़िया सा गिफ्ट दें, इससे आपके संबंध अच्छे होंगे।
आज आपके बड़े खर्च हो सकते हैं, सोच-समझकर खर्च करें। हेल्थ पर ध्यान दें। जॉब में सीनियर्स परेशनान करेंगे जिससे आपको टेंशन हो सकती है। परिवार में कहल हो सकती है, इसलिए संयम से काम लें। आज आपकी लव-लाइफ अच्छी रहेगी। किसी धार्मिक स्थल पर घूमने जा सकते हैं।
कन्या राशि (Virgo) दैनिक राशिफल
कन्या राशि वालों का आज का दिन मिला जुला रहेगा। हेल्थ पर ध्यान दें, ताजे फल खाएं, खाने-पीने पर ध्यान दें। राइटर या क्रिएटिव फील्ड से जुड़े लोगों की तारीफ होगी, वहीं मीडिया या एडवर्टाइजमेंट से जुड़े लोगों को काम के सिलसिले में बाहर जाना पड़ सकता है। आज आपके बेफिजूल खर्चे हो सकते हैं। करियर से जुड़े सरकारी काम पूरे होंगे। आज आपका रिश्ता तय हो सकता है।
तुला राशि (Libra) दैनिक राशिफल
तुला राशि के जातकों का मन आज उदास रहेगा। आज का दिन आपके लिए इमोशनलि चैलेंजिंग रहेगा। स्टूडेंट्स और वर्कर्स के लिए आज कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा तबियत खराब हो सकती है, हेल्थ का ध्यान रखें। सोच-समझकर बोलें।
ऑफिस में साथ काम करने वालों की वजह से करियर में दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं, इसलिए ध्यान रखें। शक की वजह से आज आपके रिश्ते खराब होंगे। शादीशुदा जीवन में पति-पत्नी में से किसी एक की तबीयत बिगड़ सकती है। मांस का सेवन करने से बचें।
वृश्चिक राशि (Scorpio) दैनिक राशिफल
वृश्चिक राशि वालों का आज का दिन अच्छा रहेगा। कोई भी फैसला करने से पहले समझदार व्यक्ति से सहल लें। बहुत जरूरी हो तभी किसी चीम में बदलाव करें। आज आप पहाड़ों पर घूमने जा सकते हैं।
आज आपका बेफिजूल खर्चा हो सकता है। स्वास्थ्य तो आपका ठीक रहेगा, लेकिन खाने-पीने पर ध्यान दें। लव लाइफ भी रोमांटिक रहेगी। परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। दिनभर वाणी पर संयम बनाए रखें।
यह भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: मेष को मिलेगा रुका हुआ पैसा, मिथुन को होगा बिजनेस में लाभ, पढ़ें वृष-कर्क का दैनिक राशिफल