सरगुजा में एक आदेश ने शिक्षकों की परेशानी बढ़ा दी है… दरअसल सरगुजा कलेक्टर ने आज से प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को पौष्टिक आहार के तौर पर अंकुरित चना देने के निर्देश दिए हैं… जिले के सभी प्राइमरी स्कूलों में 10 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को सुबह 20 ग्राम अंकुरित चना दिया जाएगा… इस फरमान के बाद स्कूल के शिक्षकों में हड़बड़ी मच गई और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चना के लिए जिलेभर के शिक्षकों की गहमा-गहमी देखी गई… प्रधान पाठक भी लाइन लगाकर चना लेते दिखाई दिए… इस दौरान इनके चेहरे पर थोड़ी परेशानी भी दिखी… शिक्षकों का कहना है कि स्कूल में बच्चों की पढ़ाई छोड़कर चना लेने आना पड़ा है… इससे व्यवस्था पर असर पड़ेगा… वहीं कांग्रेस ने इस प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं…