Madhya Pradesh Congress MLA Protest Update: कांग्रेस ने खाद-बीज और एम्बुलेंस में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक हाथों में खाद की बोरियां लेकर पहुंचे और नैनो खाद का विरोध किया।
पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह ने 108 एम्बुलेंस सेवा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें 3000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का घोटाला हुआ है। उन्होंने बताया कि एक एम्बुलेंस के लिए लाखों रुपये का भुगतान किया गया है, जबकि उसकी एक दिन की ट्रैवल हिस्ट्री सैकड़ों किलोमीटर की है, जो संदेह पैदा करती है।
22 सालों में भी नहीं सुधरा खाद वितरण
कांग्रेस नेता सचिन यादव ने भाजपा सरकार पर 22 सालों में भी खाद वितरण प्रणाली को न सुधार पाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हर फसल के सीजन में किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ता है और उन्हें रात-रात भर लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है।
डबल इंजन सरकार का कोई फायदा नहीं
कांग्रेस नेता सचिन यादव ने यह भी आरोप लगाया कि खाद के लिए परेशान किसानों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के किसानों को इस “डबल इंजन” सरकार का कोई फायदा नहीं मिल रहा है।
हेलिकॉप्टर से बाढ़ इलाकों का दौरा करेंगे
कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सरकार ने किसानों तक पर्याप्त मात्रा में खाद पहुंचाई है और वह किसानों के साथ खड़ी है। गुना क्षेत्र में आई बाढ़ को लेकर आज हेलिकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि बाढ़ से खराब हुई किसानों की फसलों का सर्वे भी किया जाएगा।
खबर अपडेट की जा रही…
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhopal Helmet Rules 2025: बिना हेलमेट पेट्रोल, सीएनजी नहीं मिलेगा, पहले दिन समझाईश, फिर शुरू होगी सख्ती
Madhya Pradesh Bhopal Petrol Pump Helmet Rules 2025 Update: भोपाल में आज यानी शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 से बिना हेलमेट पेट्रोल और सीएनजी नहीं मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…