UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। बीती रात राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए अगले कुछ दिनों के लिए बारिश और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है।
किन जिलों में हो सकती है भारी बारिश?
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 31 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जैसे इलाके शामिल हैं।
इसके अलावा लखनऊ, नोएडा, वाराणसी, बरेली, हरदोई, उन्नाव, कन्नौज और बिजनौर समेत कई अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
बिजली गिरने की चेतावनी (UP Weather Update: Thunderstorm Alert)
प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा और मैनपुरी जैसे जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने किसानों, पशुपालकों और खुले में काम करने वालों को खास सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
अगस्त की ऐसी होगी शुरुआत (UP Weather August Predictions)
31 जुलाई से 2 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की रफ्तार थोड़ी धीमी हो सकती है। कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। हालांकि 3 अगस्त से पूर्वी उत्तर प्रदेश में फिर से मॉनसून सक्रिय होने की संभावना है और तेज बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो सकता है। इसके बाद 4-5 अगस्त को प्रदेशभर में मूसलधार बारिश की संभावना जताई गई है।
UP Chief Secretary: उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव चयन पर फैसला आज! मनोज कुमार सिंह को मिलेगा सेवा विस्तार या होगी नई तैनाती?
UP Chief Secretary: उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में एक बड़ा बदलाव आज सामने आ सकता है। मौजूदा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त हो रहा है, खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..