हाइलाइट्स
- अगस्त में बिजली बिल में 0.24% ईंधन अधिभार वसूली
- उपभोक्ताओं पर 33122 करोड़ का बिजली बकाया
- हर माह फ्यूल चार्ज वसूली का केंद्र का आदेश
UP Electricity Bill Hike: उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अगस्त 2025 में झटका साबित होने वाला है। प्रदेश में बिजली बिलों में मामूली वृद्धि की गई है, जिसमें ईंधन अधिभार शुल्क (Fuel Adjustment Charge) के तहत 0.24 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। यह अधिभार मई 2025 के लिए तय किया गया है और अगस्त के महीने में वसूला जाएगा।
जुलाई में 1.97%, अब अगस्त में 0.24% अधिभार
जुलाई 2025 में बिजली उपभोक्ताओं से 1.97% ईंधन अधिभार शुल्क (Fuel Adjustment Charge) वसूला गया था, जबकि अब यह दर घटकर 0.24% रह गई है। हालांकि, यह भी उपभोक्ताओं की जेब पर असर डालेगा। इस नई वृद्धि से राज्य सरकार को लगभग 22.63 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली होने की उम्मीद है।
उपभोक्ताओं पर 33122 करोड़ रुपये का बकाया
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद (Uttar Pradesh State Electricity Consumer Council) के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि राज्य के बिजली उपभोक्ताओं पर अभी भी 33122 करोड़ रुपये का बकाया है। उन्होंने सुझाव दिया कि बिजली कंपनियां हर महीने ईंधन अधिभार के नाम पर जो वसूली कर रही हैं, उसे उपभोक्ताओं के बकाए से समायोजित करें ताकि उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ न पड़े।
केंद्र सरकार के निर्देश पर हर महीने वसूली
ईंधन अधिभार शुल्क की वसूली केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार की जा रही है। केंद्र ने सभी राज्यों को निर्देशित किया है कि वे हर महीने बिजली उपभोक्ताओं से यह शुल्क वसूलें ताकि बिजली उत्पादन लागत में आने वाले उतार-चढ़ाव की भरपाई की जा सके।
महत्वपूर्ण बिंदु:
अगस्त 2025 में बिजली बिलों में 0.24% वृद्धि
22.63 करोड़ की अनुमानित वसूली
33122 करोड़ रुपये का उपभोक्ताओं पर बकाया
हर महीने वसूला जा रहा है फ्यूल चार्ज
उपभोक्ता परिषद ने दी राहत देने की सलाह
ASP Wife Suicide: लखनऊ में ASP मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी ने की आत्महत्या, पुलिस लाइन स्थित आवास में मिला शव
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां CBCID में तैनात एसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी ने आत्महत्या कर ली। यह घटना शहर के पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास की है, जहां मृतका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें