हाइलाइट्स
- भिंड के लहार में 2 पक्षों के बीच फायरिंग।
- जमकर चलीं गोलियां, एक युवक की मौत।
- क्षेत्र में तनाव का माहौल, पुलिस बल तैनात।
Bhind Lahar Firing Case: मध्य प्रदेश का भिंड एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। यहां लहार थाने के पास बुधवार को दो पक्षों के बीच गाली‑गलौज से शुरू हुआ विवाद ताबड़तोड़ फायरिंग में बदल गया। इस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई। यहां 20 मिनट में 35 से 40 राउंड गोलियां चलीं। दिनदहाड़े हुई गोलीबार के इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है।
Lahar : मोनू चौधरी की गोली मारकर हत्या, पुरानी चुंगी इलाके में हुआ विवाद,आरोपियों की तलाश जारी#LaharNews #MonuChaudharyMurder #GunshotMurder #CrimeInLahar #BhindNews #OldChungiIncident #MurderInvestigation #AccusedOnTheRun #mpnews #mpnewsupdate pic.twitter.com/BC33U8D1dd
— Bansal News Digital (@BansalNews_) July 30, 2025
जानें पूरा मामला
यह सनसनीखेज मामला लहार थाना क्षेत्र के पुरानी चुंगी से सामने आया है। बताया जा रहा है कि मोनू चौधरी और दुबे परिवार के बीच पहले से ही आपसी रंजिश चल रही थी। बुधवार को जब मोनू अपने घर लौट रहे था, तभी दुबे परिवार के कुछ युवकों ने उसे अपशब्द कहे। मोनू ने विरोध किया तो विवाद और बढ़ गया। युवकों ने आरोप लगाया कि मोनू का परिवार संजीव चौधरी का पक्ष ले रहा है, जिससे बात इतनी बिगड़ गई कि बात‑बात में झगड़ा हिंसक रूप ले बैठा।
15 मिनट तक गूंजती रहीं गोलियां
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद बढ़ते ही दुबे परिवार के युवकों ने सबसे पहले हवाई फायरिंग शुरू की। जैसे ही इस फायरिंग की खबर मोनू चौधरी के परिजनों और समर्थकों तक पहुँची, वे भी हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच लगभग 15 मिनट तक जबरदस्त गोलीबारी हुई, जिसमें 30 से 40 राउंड गोलियां चलीं। इस दौरान मोनू चौधरी को एक गोली सिर में और दूसरी पीठ में लगी। गंभीर रूप से घायल मोनू को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें.. एमपी में महिला जज का इस्तीफा, लिखा- मैं जा रही हूं, उत्पीड़न के आरोपी को बना दिया HC का जज
तनाव के बीच सुरक्षा कड़ी, प्रशासन अलर्ट
लहार क्षेत्र में फायरिंग की घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने तत्काल एक्शन लेते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है। सुरक्षाकर्मियों को चौकसी के निर्देश दिए गए हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है।
एसपी ने की पुष्टि, जांच तेज
भिंड एसपी असित यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फायरिंग की इस वारदात में एक युवक की मौत हुई है, जबकि एक अन्य घायल है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज़ी से शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम ने मौके से अहम सबूत इकट्ठा कर लिए हैं और हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।