CG SAS Officers Transfer List 2025: छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने राज्य प्रशासनिक सेवा (State Administrative Service) के 75 अधिकारियों के तबादले (Transfer Order) का बड़ा आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department – GAD) द्वारा जारी सूची में अपर कलेक्टर (Additional Collector), मुख्य कार्यपालन अधिकारी (Chief Executive Officer – CEO), संयुक्त कलेक्टर (Joint Collector), उप सचिव (Deputy Secretary) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में 75 SAS अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले#CGNews #SAS #SASTransfer #Transfer pic.twitter.com/mUmehN5Q5Q
— Bansal News Digital (@BansalNews_) July 30, 2025
सरकार के आदेशानुसार सभी अधिकारियों को 10 दिनों के भीतर नई पदस्थापना (new posting) पर कार्यभार ग्रहण करना होगा। दीपक कुमार रजक को कांकेर से स्थानांतरित कर रायपुर का नया अपर कलेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं, राजेश कुमार गुप्ता को रायपुर नगर निगम से स्थानांतरित कर कोरिया जिले में अपर कलेक्टर बनाया गया है। इस ट्रांसफर लिस्ट (CG SAS Officers Transfer List 2025) को प्रशासनिक सुधार (administrative reshuffle) के रूप में देखा जा रहा है।
नीचे देखें तबादले की पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें: Bilaspur High Court: तोमर बंधुओं को बिलासपुर हाई कोर्ट से बड़ी राहत, मकान तोड़ने की कार्रवाई पर लगी अस्थायी रोक
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Police Promotion 2025: छत्तीसगढ़ पुलिस में 27 SI को प्रमोशन, अब संभालेंगे TI की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।