मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है… कई जिलों में मंगलवार रात से लगातार बारिश हो रही है.. जिससे कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं… राजधानी के बड़े तालाब में मिलने वाली कोलांस नदी के एक फीट ऊपर बहने से तालाब में पानी का लेवल लगातार बढ़ रहा है… इस बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी बैठक बुलाई है.. सीएम ने होमगार्ड मुख्यालय में अधिकारियों के साथ चर्चा की है.. इस मीटिंग में अतिवृष्टि वाले जिलों के कलेक्टर भी शामिल हुए, सीएम ने सभी अफसरों को प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाने और बचाव कार्य में किसी भी तरह की कोताही न बर्दाश्त करने के निर्देश दिए हैं.. बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन सहित पुलिस और प्रशासन के सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहे.. मध्यप्रदेश में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ आ गई है। श्योपुर को माधोपुर से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-552 पर रणथंभोर नेशनल पार्क क्षेत्र में पुलिया टूट गई, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया.. उधर गुना में 24 घंटे में 12.92 इंच बारिश हो गई। यहां कलोरा बांध की वेस्ट बीयर 15 फीट तक टूट गई है। पूरा डैम टूटने की आशंका है। इससे आसपास के गांवों के जलमग्न होने का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर NDRF और सेना को बुला लिया है….