CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर (Nava Raipur) स्थित मंत्रालय महानदी भवन (Mahanadi Bhawan) में मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में राज्य के विकास से जुड़े कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। खनिज क्षेत्र से लेकर रेत खनन, कृषि भूमि मूल्य और खेल क्षेत्र में निवेश जैसे कई मुद्दों पर बड़े फैसले लिए गए।
यह भी पढ़ें: दुर्ग में गिरफ्तार दोनों ननों को जेल में रहना होगा: सेशन कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका, अब NIA कोर्ट में होगी सुनवाई
खनिज निधि से होंगे विकास कार्य, नियमों में संशोधन
बैठक में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (PMKKKY) की नई गाइडलाइन्स के अनुसार छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास नियम 2015 में संशोधन को मंजूरी दी गई। अब न्यास की राशि का कम से कम 70% हिस्सा स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, महिला-बाल कल्याण, कौशल विकास और कृषि जैसे क्षेत्रों में खर्च किया जाएगा। इससे खनिज प्रभावित इलाकों में लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
रेत खनन पर सख्ती, बनेगा नया नियम
छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2025 (Chhattisgarh Minor Mineral Sand Mining Rule 2025) को मंजूरी दी गई है। इसके तहत पुराने नियमों को निरस्त कर पारदर्शिता के साथ रेत खदानों की ई-नीलामी (e-auction) की जाएगी। अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगेगी और आम जनता को उचित दामों पर रेत उपलब्ध होगी। पर्यावरण मानकों का पालन भी अनिवार्य होगा।
कृषि भूमि की दरें होंगी पारदर्शी
वाणिज्य कर पंजीयन विभाग (Commercial Tax Registration Department) के प्रस्ताव पर कृषि भूमि मूल्यांकन में सुधार किया गया है। अब 500 वर्गमीटर के भूखंड की दर हटाकर पूरे रकबे की गणना हेक्टेयर में की जाएगी। इससे भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project) जैसी योजनाओं में मूल्य निर्धारण अधिक पारदर्शी होगा। साथ ही शहरी सीमावर्ती क्षेत्रों में वर्गमीटर दर से मूल्यांकन होगा।
नवा रायपुर में बनेगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट अकादमी
बैठक में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) को नवा रायपुर के सेक्टर-3, ग्राम परसदा (Gram Parsada) में 7.96 एकड़ भूमि क्रिकेट अकादमी के लिए देने को मंजूरी दी गई है। यह राज्य की पहली अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी होगी, जिससे राज्य के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के साथ अभ्यास कर सकेंगे। इससे छत्तीसगढ़ को खेल जगत में एक नई पहचान मिलेगी।