हाइलाइट्स
- पहली सूची पर लिए जाएंगे आपत्ति-सुझाव
- निराकरण के बाद तैयार होगा फाइनल चार्ट
- चिकित्सा विभाग जारी करेगा फाइनल चार्ट
Madhya Pradesh (MP) Medical College Admission Seats Update: मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेजों (medical colleges) की एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) की सीटों में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों की रिजर्व सीटों में कोई बदलाव नहीं है।
सरकारी कॉलेजों (government colleges) में सीटें बढ़ने से राज्य के बच्चों को कम फीस में पढ़ाई का ज्यादा मौका मिलेगा। अच्छी खबर ये है कि सरकारी कॉलेजों government colleges में एमबीबीएस (MBBS) 150 सीटें बढ़ाई गई हैं। दूसरी वाली खबर ये है कि प्राइवेट कॉलेजों (private colleges) में एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) की 150 सीटों को कम कर दिया है।
इन कॉलेजों में 100-100 सीटें होगी
साल 2024 में सरकारी कॉलेजों में MBBS की कुल 2,425 सीटें थीं, जो 2025 में बढ़कर 2,575 हो गई हैं। खासकर मंदसौर, सिवनी और नीमच के मेडिकल कॉलेजों में 50-50 सीटें बढ़ाई गई हैं, जिससे अब इन कॉलेजों में MBBS की 100-100 सीटें हो जाएगी। निजी मेडिकल कॉलेजों में साल 2024 में कुल 2,450 सीटें थीं, जो 2025 में घटकर 2,200 रह गईं। नेशनल मेडिकल काउंसिल ने इंदौर के एक प्राइवेट कॉलेज की सीटें हटा दी। जबकि एक कॉलेज की सीटें कम की हैं।
इन कॉलेजों में घटी-बढ़ीं सीटें
- इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज MBBS की सभी 250 सीटें हटा दी।
- यानी इस साल यह कॉलेज ‘जीरो ईयर’ पर रहेगा।
- इंदौर में एलएनसीटी कॉलेज और सेवा-कुंज अस्पताल की MBBS की 50 सीटें कम की।
- सीहोर के श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंसेज में 50 MBBS सीटें बढ़ीं।
BDS सीटों में हल्की गिरावट
- साल 2024 में निजी डेंटल कॉलेजों में 1,283 सीटें थीं,
- जो 2025 में 1,233 रह गईं।
- ग्वालियर के महाराणा प्रताप डेंटल कॉलेज में 100 थीं,
- जो घटाकर 50 सीटें कर दी गई हैं।
यह खबर भी पढ़ें: International Tiger Day: MP के ये टाइगर रिजर्व घूमने के लिए सबसे बेहतर, आसानी से दिखते हैं बाघ, जानें कैसे पहुंचेंगे आप
सीटों का पूरा हिसाब-किताब
2024
कोर्स सीटें
MBBS 4,875
BDS 1,283
कुल 6,158
2025
कोर्स सीटें
MBBS 4,775
BDS 1,233
कुल 6,008
कोर्स घटी सीटें
MBBS 100
BDS 50
कुल 150
सीटों का कितना कोटा
निजी मेडिकल कॉलेजों में राज्य कोटे की 42% सीटों पर आरक्षण लागू होगा।
इसका वितरण भी सरकारी कॉलेजों जैसा ही रहेगा।
बाकी 58% सीटें प्रबंधन कोटे की होती हैं,
जिन पर कोई आरक्षण लागू नहीं होता।
यह खबर भी पढ़ें: MP Cabinet Decisions: बाबई मोहासा में इंडस्ट्री के लिए जमीन में छूट, विक्रमपुरी एरिया में अधिग्रहण समेत चार विधेयक मंजूर
आगे क्या, दावे-आपत्तियां लेंगे
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों का यह पहला सीट चार्ट जारी किया है। इस पर अभी आपत्तियां और सुझाव मांगे जाएंगे।
यहां देखें फाइनल सीटों का चार्ट
आपत्तियां और सुझाव का चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा निकराकरण करने के बाद दूसरा चार्ज तैयार किया जाएगा, जिसे चिकित्सा शिक्षा विभाग की बेवसाइट पर जारी किया जाएगा। यह फाइनल और अंतिम सीटों चार्ट होगा।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Cabinet Decisions: बाबई मोहासा में इंडस्ट्री के लिए जमीन में छूट, विक्रमपुरी एरिया में अधिग्रहण समेत चार विधेयक मंजूर
Madhya Pradesh CM Mohan Yadav Cabinet Meeting Decisions Update: मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में मंगलवार, 29 जुलाई 2025 को बाबई मोहासा में उद्योग के लिए आरक्षित जमीन में छूट देने का भी फैसला किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…