Today Latest Updates 30 July 2025: आज 30 जुलाई 2025 को देश-दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें यहां पढ़ें..
NISAR सैटेलाइट लॉन्च
इसरो और नासा के जॉइंट मिशन NISAR की लॉन्चिंग बुधवार 5:40 बजे हुई। निसार को श्रीहरिकोटा से GSLV-S16 रॉकेट से लॉन्च किया गया। करीब 19 मिनट की यात्रा के बाद उपग्रह को 745 किलोमीटर की ऊंचाई पर ध्रुवीय कक्षा में स्थापित किया गया। NISAR पृथ्वी की निगरानी करेगा और आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़ को लेकर अलर्ट करेगा।
6:00 PM
निराठी कांड में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
निठारी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। SC ने आरोपी सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर को बरी करने के हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा बरी किए जाने के खिलाफ दायर CBI, UP सरकार और पीड़ित परिवारों की सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं। पंढेर के खिलाफ दायर अपील को भी SC ने खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में दोनों आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 16 अक्टूबर 2023 के फैसले को बरकरार रखा है जिसमें पंढेर और कोली को बरी कर दिया गया था। हाईकोर्ट ने निचली अदालत की मौत की सजा को पलट दिया था। कोली और पंढेर दोनों पर 2006 में नोएडा के आसपास के इलाकों में बच्चों के साथ रेप और हत्या का आरोप था।
5:00 PM
WCL के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के साथ खेलने से भारत का इनकार
4:00 PM
NCR हाउसिंग घोटाला मामले में 22 बैंकों और बिल्डर्स के खिलाफ FIR दर्ज
NCR Housing Scam: CBI ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एनसीआर (नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम) में बिल्डरों और बैंकों की मिलीभगत से हुए बड़े घोटाले की जांच के लिए अब तक 22 एफआईआर दर्ज की हैं। अधिकारियों के मुताबिक, इस घोटाले में कई नामी बिल्डरों और बैंकों को आरोपी बनाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
3:00 PM
सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस यशवंत वर्मा को फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस दौरान न्यायालय ने वर्मा के आचरण को लेकर गंभीर प्रश्न उठाए।
जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ए.जी. मसीह की पीठ ने कहा कि अगर वर्मा को जांच समिति की प्रक्रिया पर आपत्ति थी, तो उन्होंने उस वक्त आपत्ति क्यों नहीं जताई। कोर्ट ने यह भी कहा कि उन्हें पहले ही सुप्रीम कोर्ट आना चाहिए था, ना कि तब जब जांच समिति उन्हें दोषी ठहरा चुकी है।
सुनवाई में वर्मा की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि महाभियोग की प्रक्रिया पूरी तरह संसद से जुड़ी होती है और इसमें मुख्य न्यायाधीश (CJI) द्वारा सिफारिश करना अनुचित है।
जस्टिस वर्मा ने अपनी याचिका में इन-हाउस कमेटी की रिपोर्ट और महाभियोग की सिफारिश को खारिज करने की मांग की है। रिपोर्ट में उनके घर से नकदी मिलने का मामला सामने आया है, जिसमें उन्हें दोषी बताया गया है।
1:00 PM
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त इस दिन होगी जारी
केंद्र सरकार किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही है, जिनमें सबसे प्रमुख है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN)। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल तीन किस्तों में आर्थिक सहायता दी जाती है। हर किस्त में 2,000 रुपये सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। अब तक इस योजना के तहत 19 किस्तों का वितरण किया जा चुका है, यानी किसानों को कुल 19 बार 2-2 हजार रुपये मिल चुके हैं। अब सभी की निगाहें 20वीं किस्त पर टिकी हैं, जिसका किसानों को बेसब्री से इंतजार है।
12:00 PM
पंजाब में किसानों का ट्रैक्टर मार्च
पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग नीति के खिलाफ अब किसानों का विरोध और तेज हो गया है। यह मुद्दा अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की दहलीज तक पहुंच चुका है। इसी के विरोध में आज किसान ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं।
यह विरोध प्रदर्शन संयुक्त किसान मोर्चे और किसान मजदूर मोर्चे के बैनर तले आयोजित किया गया है। बारिश के बावजूद, अमृतसर में सरवन सिंह पंधेर के नेतृत्व में ट्रैक्टर मार्च की शुरुआत हो चुकी है। यह मार्च पूरे राज्य में विभिन्न इलाकों से होकर गुजरेगा। खासतौर पर उन गांवों से ट्रैक्टर मार्च निकलेगा, जहां सरकार द्वारा ज़मीन अधिग्रहण का प्रस्ताव है।
लुधियाना में भी किसानों का जुटना शुरू हो गया है। समराला के गांव बालियो से एसडीएम कार्यालय तक ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है।
वरिष्ठ किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद हैं। उनके साथ कई अन्य किसान संगठनों के नेता भी पहुंचे हैं। राजेवाल ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने बिना किसी ठोस योजना, सर्वे या विशेषज्ञ की सलाह के, सीधे हजारों एकड़ ज़मीन का अधिग्रहण नोटिस जारी कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार यह नीति किसानों की राय लिए बिना, जबरन ज़मीन हथियाने के इरादे से लाई है।
10:30 AM
ATS ने आतंकी संगठन अल कायदा की सदस्य को किया गिरफ्तार
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय आतंकी संगठनों से जुड़े एजेंट्स के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। तीन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुजरात एटीएस ने खुफिया जानकारी के आधार पर बेंगलुरु से 30 वर्षीय महिला शमा परवीन को गिरफ्तार किया है, जिसका संबंध अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन अल कायदा से बताया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं और उससे जुड़े नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हैं।
10:00 AM
जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, ITBP जवानों की बस नदी में गिरी
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब आईटीबीपी (ITBP) जवानों को ले जा रही एक बस सिंध नदी में गिर गई। यह घटना उस वक्त हुई जब जवान मिशन के सिलसिले में कुल्लान इलाके में निकले थे। कुल्लान पुल के पास यह दुर्घटना घटित हुई, हालांकि राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी जवान सुरक्षित बचा लिए गए हैं। दुर्घटना के बाद पता चला कि कुछ हथियार नदी में बह गए हैं, जिनकी तलाश के लिए अभियान जारी है। सुरक्षा बलों की टीमें मौके पर पहुंचकर हथियारों की खोज में जुटी हुई हैं, और घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है।
9:30 AM
NASA-ISRO का निसार मिशन आज होगा लॉन्च
भारत अंतरिक्ष में एक नया इतिहास रचने जा रहा है। नासा और इसरो की साझेदारी से बना पहला सैटेलाइट निसार आज अंतरिक्ष में अपने सफर की शुरुआत करेगा। श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर पर लॉन्च का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इसके साथ ही निसार यानी नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार को नासा और इसरो ने मिलकर तैयार किया है
पृथ्वी पर नजर रखने वाला सेटेलाइट नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार (निसार) बुधवार को लॉन्च किया जाएगा। इसरो का जीएसएलवी-एफ16 रॉकेट बुधवार शाम 5.40 बजे निसार के साथ श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरेगा और सेटेलाइट को सूर्य-समकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित करेगा।
9:00 AM
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एनकाउंटर, दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। सेना के मुताबिक, पुंछ के देगवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थीं। इसी सूचना के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए कार्रवाई की, जिसमें दो आतंकी मारे गए। इलाके में अब भी तलाशी अभियान जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां और कोई आतंकी छिपा न हो।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि एलओसी के पास आतंकियों की घुसपैठ की आशंका थी, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया। इस कार्रवाई को आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।
8:00 AM
रूस में भूकंप, सुनामी से मची तबाही
रूस के सुदूरवर्ती कामचटका प्रायद्वीप के पास बुधवार सुबह एक भीषण भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.8 दर्ज की गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस झटके के कारण समुद्र में ऊंची लहरें उठीं और लगभग 4 मीटर तक की सुनामी लहरों ने तटीय इलाकों को प्रभावित किया। इससे कई इमारतों को गंभीर नुकसान पहुंचा है।
कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से बताया कि यह भूकंप पिछले कई दशकों में सबसे तीव्र था। उन्होंने जानकारी दी कि एक किंडरगार्टन (प्री-स्कूल) भवन भी इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया है।
भूकंप का केंद्र और समय
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, यह भूकंप जमीन से लगभग 19.3 किलोमीटर गहराई में उत्पन्न हुआ। भारतीय समयानुसार इसका समय सुबह 4:54 बजे बताया गया है।
जापान में भी हलचल
जापानी मीडिया चैनल NHK की रिपोर्ट के अनुसार, जापान के पूर्वी तटीय क्षेत्रों में पहली सुनामी लहरें लगभग 1 फुट ऊंची थीं। इसके चलते ऐहतियात के तौर पर फुकुशिमा परमाणु संयंत्र को खाली करा लिया गया है।
हालांकि, जापान के चार प्रमुख द्वीपों में से एक होक्काइडो, जो भूकंप के केंद्र से करीब 250 किलोमीटर दूर है, वहां इसे केवल हल्के झटकों के रूप में महसूस किया गया। प्रशासनिक टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं और प्रभावित इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।