हाइलाइट्स
-
कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर सुसाइड
-
नौकरानी ने खुद को पिस्टल से किया शूट
-
नीलांशु चतुर्वेदी की लाइसेंसी पिस्टल से आत्महत्या
रिपोर्ट – पुष्पराज त्रिपाठी, सतना
Satna Maid Suicide: चित्रकूट में कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर पर उनकी नौकरानी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। 24 साल की युवती ने पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी की लाइसेंसी पिस्टल से आत्महत्या की।
चित्रकूट: पूर्व विधायक के घर युवती ने खुद को मारी गोली, जांच जारी#Chitrakoot #formerMLA #NeelanshuChaturvedi #girl #shotherself #investigationunderway pic.twitter.com/olB9AFvHO8
— Bansal News Digital (@BansalNews_) July 29, 2025
नौकरानी ने बाथरूम में खुद को मारी गोली
कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर पर 24 साल की सुमन निषाद अपनी विधवा मां के साथ काम करती थी। मंगलवार शाम करीब 4 बजे उसने पूर्व विधायक के घर की तीसरी मंजिल के बाथरूम में दाहिने कान के ऊपर कनपटी पर गोली मारी। पुलिस घायल सुमन को जानकीकुंड अस्पताल ले गई जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
खाना बनाती और बर्तन धोनी थी सुमन
सुमन निषाद कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर पर खाना बनाने और बर्तन धोने का काम करती थी। सुमन की मां भी पिछले कई सालों से नीलांशु चतुर्वेदी के घर में खाना बनाने, बर्तन धोने और कपड़े धोने का काम कर रही है।
हत्या या आत्महत्या ?
सुमन के खुद को गोली मारने के बाद जांच के लिए नयागांव थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। क्या ये आत्महत्या है या फिर हत्या ? अभी मौत की वजह सामने नहीं आई है।
खाने के बाद अचानक बाथरूम गई थी सुमन
सुमन निषाद की मां सुबिया ने कहा कि हम लोगों ने काम किया, साथ खाना-पीना खाया, बैठे थे। वो अचानक उठकर बाथरूम चली गई। उसके हाथ में बंदूक रही होगी जो मार ली। उन्होंने बताया कि नीलांशु की बेटी नहीं है, वे मेरी बेटी को अपनी बेटी जैसी मानते हैं। वही खिलाते-पिलाते रहे हैं, उसका तिलक भी करवाया।
2 महीने बाद होने वाली थी सुमन की शादी
सुमन निषाद की मां सुबिया ने बताया 2 महीने बाद उसकी शादी होने वाली थी। कपड़े और शादी में देने वाला सामान भी उन्होंने (नीलांशु चतुर्वेदी) ही बनवाया। उसने अपने मन से ही खुद की जान ले ली।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP असिस्टेंट प्रोफेसर्स भर्ती: HC ने पूछा-2019 के OBC बैकलॉग पदों को 2024 की नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल क्यों किया
MP Assistant Professors Bharti 2019: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य शासन से पूछा है कि उच्च शिक्षा विभाग में भर्ती के लिए ओबीसी के सहायक प्राध्यापकों के वर्ष 2019 के बैकलॉग पदों को 2024 की नियुक्ति प्रक्रिया में क्यों शामिल किया गया, जबकि 2022 में भी विज्ञापन जारी हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…