CG Mungeli Snake Rescue Campaign Helpline Number: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले (Mungeli District) में वन विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त पहल से चल रही सर्प मित्र योजना (Sarp Mitra Initiative) अब एक जन आंदोलन (Wildlife Awareness Movement) बनती जा रही है। बीते तीन वर्षों में 3000 से अधिक जहरीले और दुर्लभ सांपों (3000+ Venomous Snake Rescue) को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया है।
सेवा भाव से जुड़े दो सर्प मित्र
इस मुहिम की सबसे बड़ी ताकत हैं सर्प मित्र सुरेश यादव और प्रदीप धीमर (Snake Friends of Mungeli), जो वन विभाग में छोटे पदों पर कार्यरत होते हुए भी बिना किसी शुल्क (Free Wildlife Rescue Service) के यह कार्य पूरी निष्ठा से कर रहे हैं। सूचना मिलते ही दोनों रेस्क्यू टीम के सदस्य जरूरी उपकरण (snake rescue equipment) के साथ मौके पर पहुंचते हैं और सांप को जंगल में सुरक्षित छोड़ (release into forest) देते हैं।
जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी
जिला प्रशासन (CG Snake Rescue Helpline Number) मुंगेली द्वारा टोल फ्री नंबर 9669049793 और 9285442276 (Snake Rescue Helpline Mungeli) जारी किया गया है, जिस पर आम नागरिक सांप दिखने पर सीधी सूचना (Snake Sighting Report) दे सकते हैं। यह पहल न केवल मानव जीवन की सुरक्षा करती है, बल्कि वन्यजीव संरक्षण (Wildlife Protection in India) में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
चार पैर वाला सांप, अजगर, अहिराज समेत अनेक प्रजातियों को मिला नया जीवन
सर्प मित्रों ने बताया कि उन्होंने अब तक चार पैर वाले सांप (four-legged snake), अजगर (python), अहिराज (cobra) और अन्य कई प्रजातियों को रेस्क्यू किया है। इनमें कई बार सांपों के काटने की कोशिशें (snake attack attempts) भी होती हैं, लेकिन पूरी सावधानी और अनुभव से ये उन्हें पकड़कर जंगल में छोड़ देते हैं।
सर्प मित्रों को दिए गए सुरक्षा उपकरण
मुंगेली जिले के डीएफओ अभिनव कुमार (DFO Abhinav Kumar Mungeli) ने बताया कि सर्प मित्रों को सुरक्षा उपकरण व प्रशिक्षण (Rescue Gear & Training) प्रदान किया गया है। विभाग की निगरानी में यह पूरी प्रक्रिया वन्यजीव और मानव हित में (eco-safe and human-safe) संचालित हो रही है।
सांप को मारे नहीं, सेवा भाव से करें सूचित
सुरेश यादव ने लोगों से अपील की कि “सांप दिखे तो उसे मारें नहीं (don’t kill the snake), सूचना देकर हमें बुलाएं। हम इसे सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ते हैं।” यह संदेश वन्यजीव संरक्षण की भावना (spirit of conservation) और समाज सेवा का एक सुंदर उदाहरण बनता जा रहा है।
ये भी पढ़ें: वाड्रफनगर जनपद में PF घोटाला: 83 कर्मचारियों के खाते से उड़ाए 12 लाख रुपये, कम्प्यूटर ऑपरेटर और लेखापाल गिरफ्तार
FAQs
Q1: मुंगेली जिले में सांप दिखने पर किस नंबर पर संपर्क करें?
उत्तर: सांप दिखने पर तुरंत 9669049793 या 9285442276 नंबर पर कॉल करें। ये हेल्पलाइन नंबर मुंगेली जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं और सर्प मित्र तुरंत मौके पर पहुंचते हैं।
Q2: क्या सर्प मित्र सांप पकड़ने के लिए कोई शुल्क लेते हैं?
उत्तर: नहीं, सर्प मित्र सुरेश यादव और प्रदीप धीमर यह सेवा बिना किसी शुल्क (Free Service) के प्रदान करते हैं। यह सेवा पूरी तरह जनहित और वन्यजीव संरक्षण के लिए समर्पित है।
Q3: सर्प मित्र किन-किन प्रकार के सांपों को रेस्क्यू कर चुके हैं?
उत्तर: अब तक चार पैर वाला सांप, अजगर, कोबरा, अहिराज समेत 3000 से ज्यादा जहरीले और दुर्लभ सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया है।
Q4: अगर सांप काटने की कोशिश करे तो क्या करें?
उत्तर: घबराएं नहीं, सांप को मारें नहीं। तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें। सर्प मित्र आवश्यक सुरक्षा उपकरण और प्रशिक्षण के साथ रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ देंगे।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।