हाइलाइट्स
- नियोक्ताओं को ₹3,000 तक प्रति कर्मचारी प्रोत्साहन
- PMVBRY योजना से औपचारिक रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जून 2025 तय हुई
PM Viksit Bharat Rozgar Yojana: भारत सरकार ने औपचारिक रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (Pradhan Mantri Viksit Bharat Rozgar Yojana – PMVBRY) का ऐलान किया है।
इस योजना के तहत नियोक्ताओं (Employers) को पहली बार नौकरी पर रखे गए या दोबारा नियुक्त किए गए कर्मचारियों पर प्रति कर्मचारी ₹3,000 तक प्रति माह की प्रोत्साहन राशि (Incentive) दी जाएगी।
क्या है प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PMVBRY)?
Dear Employers,
Pradhan Mantri Viksit Bharat Rozgar Yojana is here to boost employability by offering incentives!
Hire first-time employees and receive up to ₹3,000 per month per employee!#PMVBRY #EPFO #EPFOWithYou #EmploymentGeneration pic.twitter.com/lOyk3oV2mM— EPFO (@socialepfo) July 29, 2025
यह योजना श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour & Employment) द्वारा शुरू की जा रही है, जो औपचारिक नौकरी सृजन को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। ईपीएफओ (EPFO) की देखरेख में इस योजना को लागू किया जाएगा।
पहली बार नियुक्त या पुनः नियुक्त कर्मचारी पर ₹3,000 तक की सहायता।
योजना का उद्देश्य अनौपचारिक क्षेत्र से औपचारिक रोजगार में बदलाव को तेज करना है।
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 30 जून 2025
योजना की वैधता: 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक
कौन आवेदन कर सकता है? (Who can apply)
नियोक्ता (Employers) जो नई भर्तियां करेंगे या पूर्व कर्मचारियों को दोबारा नियुक्त करेंगे।
वही नियोक्ता पात्र होंगे जो EPFO (ईपीएफओ) में पंजीकृत (Registered) हैं।
नए या दोबारा नियुक्त कर्मचारियों के पास मान्य UAN (Universal Account Number) और आधार से लिंक्ड EPF खाता होना चाहिए।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2025 है।
योजना 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक मान्य रहेगी।
कहां से करें आवेदन? (Where to apply)
आवेदन के लिए EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
www.epfindia.gov.
EPFO पोर्टल पर लॉगइन करें और PMVBRY योजना वाले सेक्शन में जाएं।
कैसे करें आवेदन? (How to apply – Steps)
EPFO की वेबसाइट पर जाएं: www.epfindia.gov.
“Establishment Login” पर क्लिक करें और अपने क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करें।
PMVBRY योजना सेक्शन में जाएं।
पात्र नए/पुनः नियुक्त कर्मचारियों की जानकारी भरें:
नाम, UAN नंबर, आधार लिंकिंग स्थिति, ज्वाइनिंग डेट आदि।
आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें (यदि मांगे जाएं)।
फॉर्म सबमिट करें और आवेदन का प्रिंट या स्क्रीनशॉट सुरक्षित रखें।
जरूरी निर्देश (Important Instructions)
केवल वे कर्मचारी मान्य होंगे जो पहली बार किसी EPF-covered जॉब में आ रहे हों या 6 महीने से अधिक समय बाद दोबारा शामिल हो रहे हों।
आधार कार्ड और बैंक अकाउंट EPFO में अपडेट होना जरूरी है।
गलत जानकारी देने पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है।
रोजगार वृद्धि के आंकड़े
RBI के KLEMS डेटाबेस के अनुसार, भारत में रोजगार करने वालों की संख्या 2017-18 में 47.5 करोड़ से बढ़कर 2023-24 में 64.33 करोड़ हो गई है। यह योजना इसी सकारात्मक रुझान को और सशक्त बनाने के लिए लाई गई है।
साथ ही, यह योजना हाल ही में बजट 2024-25 में घोषित Employment Linked Incentive (ELI) Scheme की अगली कड़ी है, जिसमें औपचारिक रोजगार को बढ़ावा देने के लिए विशेष उपाय शामिल हैं।
युवा बेरोजगारी दर में गिरावट
भारत में युवाओं की बेरोजगारी दर 17.8% (2017-18) से घटकर अब 10.2% पर आ गई है। यह योजना इस सुधार को और गति देने में सहायक सिद्ध हो सकती है।
पूर्व की योजनाओं से क्या सबक?
हालांकि, आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (ABRY) जैसी पूर्ववर्ती योजनाओं के दौरान तकनीकी समस्याएं और EPFO UAN अकाउंट्स में अक्षम सक्रियता जैसी शिकायतें सामने आई थीं। कई यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर इस योजना को लेकर संदेह जताया है। EPFO ने भी हाल ही में क्लेम सेवाओं में तकनीकी बाधाओं को स्वीकार किया है।
FAQ’s
प्रश्न 1: प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PMVBRY) के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है?इस योजना के लिए केवल वही नियोक्ता (Employers) आवेदन कर सकते हैं:
-
जो EPFO में पंजीकृत (Registered) हैं
-
जो नई भर्तियां कर रहे हैं या पूर्व कर्मचारियों को दोबारा नियुक्त कर रहे हैं
-
कर्मचारियों के पास मान्य UAN नंबर और आधार से लिंक्ड EPF खाता होना चाहिए
प्रश्न 2: PMVBRY योजना के तहत प्रति कर्मचारी कितनी प्रोत्साहन राशि मिलेगी?
सरकार इस योजना के तहत पात्र कर्मचारियों के लिए नियोक्ताओं को ₹3,000 प्रति माह तक की प्रोत्साहन राशि (Incentive) देगी। यह सहायता अधिकतम 2 वर्षों तक मिल सकती है।
प्रश्न 3: PMVBRY के लिए आवेदन कैसे और कहां से करें?
EPFO की वेबसाइट पर जाएं: www.epfindia.gov.
Banke Bihari Corridor Case: SC में बांके बिहारी कॉरिडोर केस की सुनवाई टली, मंदिर निधि के रिव्यू पिटिशन पर होनी थी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Mandir) से जुड़े कॉरिडोर निर्माण और मंदिर निधि के उपयोग को लेकर दाखिल की गई याचिकाओं पर मंगलवार को होने वाली सुनवाई को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें