हाइलाइट्स
- प्रेमानंद महाराज ने कहा 100 में से चार बच्चियां अपवित्र
- क्या है वायरल वीडियो का सच?
- उनके पूरे बयान का एक छोटा सा हिस्सा
Premanand Maharaj Viral Video Sach: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें ‘100 में से चार बच्चियां ही पवित्र’ कहते सुना जा रहा है। हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बाद अब संत प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी कुछ टिप्पणियों को लेकर आलोचना हो रही है। हालांकि, यह वीडियो अधूरे संदर्भ में वायरल किया जा रहा है, और इसका पूरा सच जानना महत्वपूर्ण है।
प्रेमानन्द जी महाराज का विवादित बयान:-
"सौ में सिर्फ चार लड़कियां पवित्र होती है"
मैं प्रेमानंद महाराज से पूछना चाहती हूं पवित्रता को ये किस आधार पर आंक रहे हैं और आज के समय में कितने पुरुष पवित्र हैं? pic.twitter.com/4aodF8endQ
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) July 29, 2025
क्या है वायरल वीडियो का सच?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 14 सेकंड का वीडियो क्लिप 12 जून का बताया जा रहा है। इस क्लिप में प्रेमानंद जी महाराज यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “100 में चार बच्चियां ही पवित्र हैं।” हालांकि, उनके यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए पूरे वीडियो को देखने पर पता चलता है कि यह बातचीत एक व्यापक संदर्भ का हिस्सा है। दरअसल, वीडियो की शुरुआत में एक महिला ने प्रेमानंद जी महाराज से प्रश्न किया था कि “महाराज जी आजकल के समय में बच्चे चाहे अपनी पसंद से शादी करें या माता-पिता की पसंद में, दोनों ही परिस्थिति में परिणाम अच्छे नहीं आते, ऐसे में हम कैसे पता लगाएं कि कैसे अच्छे आएंगे?”
प्रेमानंद जी महाराज का पूरा बयान
इस प्रश्न के जवाब में प्रेमानंद जी महाराज ने आधुनिक समाज के ताने-बाने पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि “आजकल बच्चों और बच्चियों के चरित्र पवित्र नहीं हैं तो अच्छे कैसे आएंगे। हमारी सारी माताओं-बहनों के पहले रहन-सहन देखो। हम अपने गांव की बात बता रहे हैं। बूढ़ी थी पर इतने से नीचे इतना घूंघट रखती थीं। आज बच्चे-बच्चियां कैसी पोशाकें पहन रहे हैं, कैसे आचरण कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “हमारी आदतें खराब हो रही हैं। एक लड़के से ब्रेकअप, दूसरे से व्यवहार, फिर दूसरे से ब्रेकअप, फिर तीसरे से व्यवहार और व्यवहार व्यभिचार में परिवर्तित हो रहा है। कैसे शुद्ध होगा? मान लो हमें चार होटल के भोजन खाने की जबान में आदत पड़ गई है तो घर की रसोई का भोजन अच्छा नहीं लगेगा। जब चार पुरुष से मिलने की आदत पड़ गई है तो एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत उसमें नहीं रह जाएगी। ऐसे ही लड़का जब चार लड़कियों से व्यभिचार करता है तो वो अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रहेगा। उसे चार से व्यभिचार करना पड़ेगा क्योंकि उसने आदत बना ली है। हमारी आदतें खराब हो रही हैं।”
‘100 में कोई दो चार कन्याएं ऐसी होंगी जो…’
अपने बयान में प्रेमानंद जी महाराज ने आधुनिक रिश्तों की जटिलता पर टिप्पणी करते हुए कहा, “अब आजकल बहू मिलना और या पति मिलना बड़ा मुश्किल है। 100 में कोई दो चार कन्याएं ऐसी होंगी जो अपना पवित्र जीवन रखकर किसी पुरुष को समर्पित होती होंगी। कैसे वो सच्ची बहू बनेगी? जो चार लड़कों से मिल चुकी वो सच्ची बहू बनेगी! जो चार लड़कियों से मिल चुका सच्चा पति बन पाएगा!”
प्रेमानन्द जी महाराज का विवादित बयान:-
"सौ में सिर्फ चार लड़कियां पवित्र होती है"
मैं प्रेमानंद महाराज से पूछना चाहती हूं पवित्रता को ये किस आधार पर आंक रहे हैं और आज के समय में कितने पुरुष पवित्र हैं? pic.twitter.com/4aodF8endQ
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) July 29, 2025
यह भी पढ़ें: UP Lt Grade Teachers Vacancy 2025: UP में शुरू हुई एलटी ग्रेड टीचर पदों पर आवेदन, दिव्यांगजनों के लिए इतने पद खाली
उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप पर भी अपनी असहमति व्यक्त की, इसे “गंदगी का खजाना” बताया। उन्होंने भारत की पारंपरिक पवित्रता और पति-पत्नी के रिश्ते की महत्ता पर जोर दिया, जहां पति के लिए प्राण देने और पत्नी को अर्धांगिनी मानने की भावना रही है। उन्होंने कहा कि “हमारे यहां बहुत पवित्र व्यवहार माना गया। ब्याह हुआ पूरे गांव के देवी-देवताओं का पूजन होता था। बुजुर्गों के आशीर्वाद लिए जाते, तब वो गृहस्थ धर्म में जाते थे। आज पहले ही वे विचार किए बैठे हुए हैं, पहले ही गंदे आचरण किए बैठे हैं, क्या जाने उस पवित्र धारा को, क्या मानेंगे पाणिग्रहण को?”
अंत में, प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि “जिस पति ने पाणिग्रहण कर लिया उसके लिए जीवन समर्पित किया जाता है। हमारा भारत देश है, हमारा विदेश नहीं कि आज इसके साथ, कल उसके साथ, परसों उसके साथ। तो अब सबसे बड़ी समस्या यह है कि बच्चे, बच्चियां ही पवित्र नहीं हैं, वो अगर किसी तरह से पवित्र मिल जाए तो भगवान का वरदान समझो। हम कहते हैं चलो जो बच्चापन में गलती हो गई, हो गई लेकिन ब्याह होने के बाद तो सुधर जाओ। बड़ा विचित्र समय है।”वायरल वीडियो क्लिप उनके पूरे बयान का एक छोटा सा हिस्सा है, जो एक बड़े सामाजिक संदर्भ में दी गई उनकी टिप्पणी को दर्शाता है।
Up Panchayat Election 2025: वार्डों के पुनर्गठन पर ली जाएंगी आपत्तियां, 2 अगस्त तक चलेगी प्रक्रिया,10 को जारी होगी सूची
Up Panchayat Election 2025: ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन करने के बाद अब 37 जिलों में वार्डों के पुनर्गठन का काम चल रहा है। इस प्रक्रिया के तहत 514 ग्राम पंचायतें कम हुई हैं, जिनकी कुल संख्या अब 57,695 हो गई है। हालांकि, नगर विकास विभाग द्वारा नगर निकायों के गठन और सीमा विस्तार को लेकर लिखे गए पत्र के बाद भी पंचायतीराज विभाग ने फिलहाल अपना काम नहीं रोका है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें