कांग्रेस के दो विधायक भैंस बने हैं, दूसरे विधायक साथी उनके सामने बीन बजाते नजर आ रहे हैं.. मंगलवार को ये अनोखा प्रदर्शन मध्यप्रदेश विधानसभा में हुआ.. मानसून सत्र में कांग्रेस विधायकों ने किसानों के मुद्दों पर अनोखा प्रदर्शन किया. दो विधायकों को सांकेतिक रूप से भैंस बनाकर उनके सामने बीन बजाई गई. पक्ष के नेता उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार भैंस की तरह व्यवहार कर रही है, जो किसानों की समस्याओं, जैसे खाद-बीज की कमी और घोटालों पर जवाब नहीं देती.