MP Assembly Monsoon Session 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। मध्य प्रदेश में महिलाओं के रोजगार को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। श्रम मंत्री प्रह्लाद पटेल ने विधानसभा में श्रम विधियां संशोधन विधेयक पेश किया, जिसे सदन ने मंजूरी दे दी। इस विधेयक के लागू होने के बाद अब महिलाएं रात की शिफ्ट में भी काम कर सकेंगी, जिससे राज्य में महिला रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
3:30 PM
एमपी में अब रात में भी काम कर सकेंगी महिलाएं
3:00 PM
योजनाबद्ध जल संवर्धन अभियान की सख्त जरूरत
2:45 PM
सदन में गोपाल भार्गव ने अपनी ही सरकार को घेरा
12:45 PM
कांग्रेस विधायकों ने किया वॉकआउट
मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में मंगलवार को हंगामा उस समय और बढ़ गया, जब कांग्रेस विधायकों ने वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार विधायकों और उनके परिवारों को टारगेट कर रही है और उन पर झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार राजनीतिक द्वेष से काम कर रही है। विपक्ष के विधायकों के परिवारजनों पर लगातार FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। सेना पटेल, आरिफ मसूद और अभय मिश्रा के परिवार पर FIR दर्ज।
12.00 PM
प्रश्नकाल समाप्त
11:56 AM
विजयवर्गीय ने बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को दी बधाई
संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्वाइंट ऑफ इन्फॉर्मेशन के तहत बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को सदन में बधाई दी। विधायक हेमंत खंडेलवाल अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सदन में पहुंचे।
11:45 AM
आरोपी को नहीं पकड़े जाने का उठा मुद्दा
कांग्रेस विधायक ने 15 साल से फरार आरोपी को नहीं पकड़े जाने का मुद्दा उठाया। यह मामला छतरपुर पुलिस लाइन में दर्ज अपराध से जुड़ा है। मंत्री शिवाजी पटेल ने जवाब दिया कि आरोपी पर 8 हजार रुपये का इनाम घोषित है और लगातार अलग-अलग जगहों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। विधायक चंदा गौर ने तंज कसते हुए कहा पुलिस ही उसे पकड़ ले, इनाम की राशि हम उन्हें दे देंगे, लेकिन पुलिस आरोपी को पकड़े। विपक्ष ने सवाल उठाया क्या पुलिस आरोपी आशा दीक्षित को बचा रही है?
11:42 AM
डूब प्रभावितों के पुनर्वास का उठा मुद्दा
विधायक नीना वर्मा ने धार और बड़वानी जिले में डूब प्रभावितों के पुनर्वास का मुद्दा उठाया। मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने बताया कि पात्र परिवारों को भूखंड दिए जा रहे हैं और उनके वारिसों को भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक 8 भूखंडों के पत्र जारी किए गए हैं, जिन्हें भू-स्वामी मित्र योजना के तहत रजिस्ट्री करने की प्रक्रिया चल रही है। नीना वर्मा ने रजिस्ट्री जल्द करवाने और क्षेत्रों को आवासीय घोषित करने की मांग की। मंत्री ने आश्वासन दिया कि मालिकाना हक मिलने के बाद भूखंडों को बेचा भी जा सकेगा।
ये भी पढ़ें : Gold Silver Price Drop: गिरा सोने-चांदी का भाव, क्या अब है निवेश का सही मौका? जानिए आज का रेट
11:39 AM
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसा
कांग्रेस आस्तीन के सांपों के लिए बीन बजा रही है। नागपंचमी की बधाई! हाल ही में राजधानी में इंटरनेशनल सपेरे आए थे, जिन्होंने कांग्रेस को आस्तीन के सांपों के लिए बीन बजाना सिखाया।
11:27 AM
मुख्यमंत्री ने प्रिंसिपल आयोग का जिक्र किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सदन में कहा कि सरकार ने प्रिंसिपल आयोग का गठन किया है, जो इस तरह की सभी समस्याओं का आकलन करेगा और उनके समाधान की दिशा में काम करेगा।
11:26 am
खंडवा को इंदौर हाईकोर्ट से जोड़ने की मांग
विधायक छाया मोरे ने खंडवा को इंदौर हाईकोर्ट से जोड़ने की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि खंडवा से जबलपुर हाईकोर्ट की दूरी 477 किमी है। जबकि इंदौर हाईकोर्ट की दूरी सिर्फ 130 किमी है। इस प्रस्ताव को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और कमलनाथ दोनों ने समर्थन दिया। कमलनाथ ने सीएम से कहा कि वे इस मामले में संज्ञान लें।
11:20am
श्रमिकों के भुगतान का मुद्दा उठा
बीजेपी विधायक अर्चना चिटनीस ने सहकारी सूत मिल मर्यादित के श्रमिकों को भुगतान न होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि दो पीढ़ियों से श्रमिकों को उनके बकाया का इंतजार है।
11:09am
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कसा तंज
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सदन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा आज नागपंचमी पर भैंस लेकर आए, कभी गिरगिट लेकर आते, आप चुने हुए प्रतिनिधि हैं, मर्यादा बनाए रखें। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल शुरू करते हुए कहा कि प्रश्नकाल नए विधायकों और महिलाओं को समर्पित है।
11:00am
सदन में लाडली बहना योजना पर हंगामा
मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन लाडली बहना योजना को लेकर गूंज सुनाई दी। कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि योजना के तहत कैलेंडर वितरण में घोटाले हुए हैं। इतना ही उन्होंने प्रचार-प्रसार पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाने और 3,000 रुपए की नई घोषणा पर जवाब मांगा।
10:45am
कांग्रेस विधायकों का अनोखा प्रदर्शन
मध्य प्रदेश विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, भैंस के आगे बजाई बीन, सुनिए क्या कहा#Congress #Congressprotests #MadhyaPradeshAssembly #MPNews @INCMP @UmangSinghar @jitupatwari @BJP4MP pic.twitter.com/pq5LXA7rSE
— Bansal News Digital (@BansalNews_) July 29, 2025
विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायकों ने अनोखा प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायकों ने भैंस के आगे बीन बजाई। इस दौरान कांग्रेस के दो विधायकों को सांकेतिक रूप से भैंस के रूप में दर्शाया गया। विपक्ष का कहना था कि किसानों को खाद नहीं मिल रही और सरकार अन्नदाताओं की सुनवाई नहीं कर रही है। इतना ही कांग्रेस के कुछ विधायक भैंस के गेटअप में नजर आए, जबकि अन्य हाथों में बीन लेकर पहुंचे। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार प्रदेश की आवाज नहीं सुन रही, ठीक वैसे ही जैसे भैंस के आगे बीन बजाने का कोई असर नहीं होता। विधायकों ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों, युवाओं और महिलाओं की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है।