Today Latest Updates 28 July 2025: आज 28 जुलाई 2025 को देश-दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें यहां पढ़ें..
03.25 PM
Operation Mahadev में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा फौजी ढेर
ऑपरेशन महादेव में पहलगाम आतंकी हमले के मास्टर माइंड हाशिम मूसा को ढेर कर दिया गया है। पहलगाम और सोनमर्ग हमलों के खिलाफ ये बड़ी जीत है।
03:11PM
जैसलमेर स्कूल हादसा, गिरते पिलर ने ली मासूम की जान
जैसलमेर के पूनमनगर गांव स्थित एक सरकारी स्कूल में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां तेज हवाओं के चलते स्कूल गेट का पिलर गिर गया। इस घटना में स्कूल से बाहर निकल रहे एक मासूम छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिनके दोनों पैर टूटने की सूचना है। घायल शिक्षक को तुरंत राजकीय जवाहर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि स्कूल का गेट तीन साल पहले एक टक्कर में क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने उसकी मरम्मत नहीं कराई। ग्रामीणों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताई और सिस्टम की अनदेखी को मौत का कारण बताया। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
01:16 PM
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
संसद के मॉनसून सत्र के दौरान आज लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दोपहर 12 बजे ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर बहस की शुरुआत करनी थी। लेकिन विपक्ष के भारी हंगामे के चलते चर्चा शुरू नहीं हो सकी। इस मुद्दे पर लोकसभा में कुल 16 घंटे की लंबी बहस प्रस्तावित है, लेकिन कार्यवाही को अब दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि विपक्ष सरकार से इस ऑपरेशन और हमले से जुड़ी खुफिया जानकारी को लेकर जवाब मांग रहा है। हंगामे के कारण संसद में सत्र की कार्यवाही बाधित होती रही।
12:16 PM
विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 1 बजे तक स्थगित
ऑपरेशन सिंदूर पर दोपहर 12 बजे से चर्चा शुरू होनी थी, लेकिन जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। स्थिति को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है।
11:00AM
आज दोपहर से लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। 16 घंटे लंबी इस बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बहस में हिस्सा लेंगे।
10:55AM
उत्तराखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान जारी
आज 40 विकासखंडों में 5033 पदों के लिए मतदान हो रहा है। 21.57 लाख मतदाता 14751 प्रत्याशियों की किस्मत तय करेंगे। मतगणना 31 जुलाई को होगी।
10:05AM
ईडी ने गूगल और मेटा को पूछताछ के लिए फिर बुलाय
अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्स की जांच के सिलसिले में ईडी ने गूगल और मेटा को दोबारा समन भेजा है। दोनों को आज ईडी मुख्यालय में पेश होना होगा।
10:02AM
सोने-चांदी के भाव स्थिर, जानें आज का रेट
9:38AM
MP विधानसभा मानसून सत्र आज से शुरू
मध्यप्रदेश विधानसभा का 12 दिवसीय मानसून सत्र आज से आरंभ हो रहा है। 10 बैठकों के दौरान 3377 प्रश्नों पर चर्चा होगी। सरकार अनुपूरक बजट और तीन विधेयक प्रस्तुत करेगी।
9:00AM
RRB टेक्नीशियन भर्ती की अंतिम तारीख बढ़ी
रेलवे बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी है। इच्छुक अभ्यर्थी rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
8:22AM
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
प्रदेश के बस्तर और दुर्ग संभाग में जोरदार बारिश हुई है। रायपुर में बादल छाए रहे और हल्की बारिश दर्ज की गई। अगले 12 घंटों में कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना है।
7:40AM
MP में मूसलधार बारिश, स्कूल बंद, नदियां उफान पर
प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में तेज बारिश जारी है। कई नदियों का जलस्तर बढ़ा और डैम ओवरफ्लो हो चुके हैं। ग्वालियर में आज स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
7:12AM
अवसानेश्वर मंदिर हादसा: 2 की मौत, 38 घायल
बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में करंट फैलने से भगदड़ मच गई। दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 38 घायल हैं। हादसा सावन सोमवार के जलाभिषेक के दौरान हुआ।