Madhya Pradesh Vidhan Sabha Monsoon Session 2025: मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज शुरु हुआ लेकिन कुछ देर बहस के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित हो गई। वंदे मातरम गान से सदन की कार्यवाही शुरू हुई। सत्र के शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने विरोध-प्रदर्शन किया। कुछ देर के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
लाइव अपडेट्स
11:35 AM
सदन की कार्यवाही स्थगित
विधानसभा का सत्र शुरु होते ही सदन की कार्यवाही कल मंगलवार 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
11:14 AM
दिवंगत नेताओं और कलाकारों को दी गई श्रद्धांजलि
विधानसभा की कार्यवाही की शुरुआत में दिवंगत नेताओं, प्रसिद्ध कलाकारों, पहलगाम हमले में मृतकों और अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। अब प्रश्नोत्तर काल चल रहा है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित सभी सदस्यों ने पूर्व जनप्रतिनिधियों, कलाकारों और हादसों में जान गंवाने वाले लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह, रघुनाथ चौधरी, शंकरलाल मुन्नाखेड़ी, सरदार सुखदेव सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय कुमार रूपाणी, फिल्म अभिनेता मनोज कुमार और लोक कलाकार रामसहाय पांडे को याद किया गया। पूरे सदन ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को नमन किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल पदभार संभालने के बाद पहली बार विधानसभा पहुंचे।
11:01 AM
गिरगिट के खिलौने लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक
विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस विधायकों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। विधायक हाथों में तख्तियां और गिरगिट के खिलौने लेकर गांधी प्रतिमा के सामने नारेबाजी करते नजर आए। कांग्रेस विधायकों का आरोप है कि बीजेपी की सरकार OBC वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने में लगातार टालमटोल कर रही है। उनका कहना था कि सरकार गिरगिट की तरह रंग बदल रही है, कभी समर्थन करती है तो कभी पीछे हट जाती है। इस प्रतीकात्मक विरोध के जरिए कांग्रेस ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए OBC आरक्षण को समयबद्ध और पूरी तरह लागू करने की मांग दोहराई।
10:55 AM
कांग्रेस ओबीसी समाज से माफी मांगे
ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर चल रहे सियासी घमासान के बीच भाजपा विधायक शैलेन्द्र जैन ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “कांग्रेस को ओबीसी समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।” भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने न्यायालय में ओबीसी वर्ग के पक्ष में गंभीरता से पैरवी नहीं की। साथ ही, कई मौकों पर उसने आरक्षण का विरोध भी किया है। शैलेन्द्र जैन ने कहा कि कांग्रेस आज जिस मुद्दे पर सड़कों पर है, उस पर उसका पुराना रिकॉर्ड दोहरे मापदंडों से भरा रहा है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि भाजपा सरकार ने ओबीसी के हितों की रक्षा के लिए हमेशा ठोस कदम उठाए हैं।
10:50 AM
BJP विधायक मालवीय – “मैं सरकार का प्रवक्ता नहीं”
महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था को लेकर उठे विवाद पर बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय ने स्पष्ट कहा, “मैं सरकार का प्रवक्ता नहीं हूं, सवाल सरकार से कीजिए।” इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से साफ इनकार करते हुए मालवीय ने सरकार से जवाब लेने की बात कही।
226 ध्यानाकर्षण और एक स्थगन की सूचना
विधानसभा के 12 दिवसीय सत्र के दौरान कुल 10 बैठकें आयोजित की जाएंगी। इस बार के सत्र में विधायकों ने 3377 प्रश्न सरकार से पूछने के लिए लगाए हैं। इनमें से 2076 सवाल ऑनलाइन माध्यम से भेजे गए हैं, जबकि 1301 प्रश्न ऑफलाइन जमा किए गए हैं। इस सत्र में सरकार द्वारा पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। साथ ही, तीन सरकारी विधेयक भी सदन में प्रस्तुत किए जाएंगे। माना जा रहा है कि मानसून सत्र के दौरान कई अहम मुद्दों पर जोरदार चर्चा देखने को मिल सकती है।
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में विधायकों की ओर से 226 ध्यानाकर्षण सूचनाएं, 23 अशासकीय संकल्प और 65 शून्यकाल की सूचनाएं प्रस्तुत की गई हैं। इसके अलावा, नियम 139 के तहत एक विशेष सूचना और एक स्थगन प्रस्ताव भी विधानसभा सचिवालय को सौंपा गया है।
सत्र के दौरान तीन महत्वपूर्ण सरकारी विधेयक पेश किए जाएंगे, जिन पर चर्चा और पारित करने की प्रक्रिया होगी। विधानसभा सचिवालय ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि विधायकों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब निर्धारित समय सीमा में प्रस्तुत किए जाएं, ताकि सदन की कार्यवाही के दौरान सटीक और तथ्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।
ये खबर भी पढ़ें… हरदा लाठीचार्ज मामले में एक्शन, CM के आदेश पर ASP, SDM और SDOP को हटाया, 2 TI भी लाइन अटैच
12 दिवसीय मानसून सत्र में होंगी 10 बैठकें
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा। इस 12 दिवसीय सत्र के दौरान कुल 10 बैठकें आयोजित की जाएंगी। वहीं, 2 अगस्त (शनिवार) और 3 अगस्त (रविवार) को सत्र में अवकाश रहेगा।
कांग्रेस ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति
मानसून सत्र में कई मुद्दो को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। रविवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई, जिसमें आगामी सत्र को लेकर रणनीति तैयार की गई। बैठक में तय किया गया कि कांग्रेस सरकार को भर्ती परीक्षाओं में घोटालों, आदिवासियों की जमीन पर कब्जे, जातिगत जनगणना में पारदर्शिता, बढ़ते भ्रष्टाचार, रोजगार संकट, महिला अपराध, ड्रग्स की बढ़ती तस्करी, खाद संकट, और रिक्त पदों की भर्ती जैसे ज्वलंत मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। साथ ही कांग्रेस 27% ओबीसी आरक्षण को लागू करने और 13% आरक्षण पर लगी रोक हटाने की मांग को भी प्रमुखता से उठाएगी। इसके अलावा भोपाल में कानून व्यवस्था और एमडी ड्रग्स तस्करी का मामला भी सदन में उठाया जा सकता है।
उधर, सरकार ने भी विपक्ष के तीखे सवालों का जवाब देने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है। दोनों पक्षों के तेवर देखते हुए यह सत्र बेहद गर्मागर्म और महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
नारेबाजी और प्रदर्शन पर रोक, विपक्ष करेगा विरोध
इस बार विधानसभा के मानसून सत्र में विधायकों के प्रदर्शन और नारेबाजी पर रोक लगा दी गई है। विधानसभा सचिवालय ने सभी विधायकों को पत्र भेजकर सदन की मर्यादा बनाए रखने और प्रदर्शन से परहेज करने की अपील की है। ऐसे में सत्र के दौरान विपक्ष इस आदेश को लेकर सदन में विरोध जता सकता है।
दरअसल, 10 जुलाई को विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने यह परिपत्र जारी किया था। इसमें कहा गया है कि यह कदम विधानसभा परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। पत्र में विधायकों से सहयोगात्मक व्यवहार करने और अनुशासन बनाए रखने की अपील की गई है। इसके अलावा, विधानसभा परिसर और दर्शक दीर्घा में प्रवेश पत्र सीमित संख्या में ही जारी किए जाएंगे। विधायकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने एक निजी सहायक और वाहन चालक के नाम व वाहन नंबर के साथ समय पर प्रवेश पत्र कार्यालय में जमा कराएं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।