हाइलाइट्स
-
पूर्व बीजेपी विधायक ने मांगी माफी
-
लेडी CSP से कहा था असंवेदनशील औरत
-
त्रिपाठी बोले-दुख है हल्के शब्दों का इस्तेमाल किया
रिपोर्ट – अभिषेक त्रिपाठी, रीवा
Former MLA KP Tripathi: रीवा में बीजेपी के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने वीडियो जारी करके लेडी CSP से माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि उन्हें दुख है कि हल्के शब्दों का इस्तेमाल किया।
‘वो मेरी छोटी बहन जैसी’
पूर्व बीजेपी विधायक केपी त्रिपाठी ने सार्वजनिक रूप से खेद जताया है। उन्होंने CSP के लिए कहा कि वो मेरी छोटी बहन जैसी हैं। मैं दुखी हूं और माफी चाहता हूं।
बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने लगाई कड़ी फटकार
सूत्रों के अनुसार महिला पुलिस अफसर के अभद्रता करने पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने केपी त्रिपाठी को कड़ी फटकार लगाई है। इसके बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है।
25 जुलाई को चोरहटा थाने में हुआ था हंगामा
पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी चोरहटा थाने में कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के खिलाफ FIR की मांग कर रहे थे। इस दौरान वहां तैनात महिला CSP रितु उपाध्याय से उनकी बहस हो गई थी। केपी त्रिपाठी ने गुस्से में कहा था कि इसे मेरी नजरों से दूर ले जाओ, ये असंवेदनशील औरत है। जब CSP ने विरोध करते हुए उन्हें तमीज में रहने की हिदायत दी तो उनके समर्थकों ने थाने में हंगामा कर दिया और CSP की ओर बढ़ने लगे।
पूर्व विधायक ने कहा था-मूर्ख बना रही हो
चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने हालात संभालने की कोशिश की, लेकिन हंगामा बढ़ता चला गया। वीडियो में नजर आया कि थाना प्रभारी हाथ जोड़कर बीजेपी समर्थकों से शांत रहने की अपील कर रहे हैं। वहीं CSP रितु लगातार अपनी बात मजबूती से रख रही हैं। पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने महिला अफसर से मूर्ख बना रही हो जैसे शब्द भी कहे थे।
कांग्रेस ने कहा-माफी दिखावा
कांग्रेस ने पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी की माफी को दिखावा बताया है। कांग्रेस का कहना है कि ये राजनीतिक दबाव में डैमेज कंट्रोल की कोशिश है। महिला पुलिस ऑफिसर का अपमान माफ नहीं किया जा सकता।
MP Sarkari Flat Offer: घर खरीदने का सुनहरा मौका! स्टाम्प शुल्क में भी छूट, इस तारीख तक करें आवेदन, इस लोकेशन में है ऑफर
MP Sarkari Flat Offer Housing Board E Offer scheme: मध्य प्रदेश गृह निर्माण (Madhya Pradesh Home Construction) एवं अधोसंरचना विकास मंडल (MP Housing Board) अशोकनगर (Ashoknagar) जिले के ईसागढ़ (Isagarh) और मुंगावली (Mungaoli) में घर (house) और प्लॉट (plot) खरीदने का शानदार मौका दे रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…