Chhattisgarh TI Doctor Death: छत्तीसगढ़ में करंट लगने की चार अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई और एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। सरगुजा में एक थाना प्रभारी (टीआई) की घर में करंट लगने से मौत हो गई, वहीं कोरबा में एक डॉक्टर और उनकी पत्नी करंट की चपेट में आ गए, जिसमें डॉक्टर की जान चली गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर है। उधर, बिलासपुर में CSEB के एक ठेका कर्मचारी और एक अन्य व्यक्ति की करंट से मौत हो गई।
सरगुजा में टीआई की करंट से मौत
सबसे पहले सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र से करंट से मौत की खबर आई। यहां थाना प्रभारी राम साय पैकरा (55 ) की घर में करंट लगने से मौत हो गई। राम साय की पोस्टिंग जशपुर के नारायणपुर थाने में थी। वो छुट्टी पर अपने सरगुजा जिले के गांव सूर आए थे। वे रविवार 27 जुलाई को घर में सीपेज ठीक कराने के लिए पुराने मकान में जरूरत का कुछ सामान ढूंढ रहे थे, वहां अधेरा था जिससे उन्हें बिजली के खुले तार दिखाई नहीं दिए और करंट की चपेट में आ गए।
पत्नी ने छुड़ाया, पर नहीं बची जान
करंट लगने से राम साय जमीन पर गिर गए थे। पत्नी जब उन्हें ढूंढते हुए कमरे में पहुंची तो देखा कि राम साय जमीन पर गिरे हुए हैं और उनका एक हाथ तार से चिपका है। पत्नी ने झाड़ू से तार को हटाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
गंभीर हालत में राम साय को पड़ोसी सीतापुर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीतापुर पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
इंस्पेक्टर राम साय पैकरा कोरिया सहित कई जिलों में सेवाएं दे चुके थे। उनके निधन पर जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने शोक व्यक्त किया है।
कोरबा में डॉक्टर की मौत, पत्नी घायल
दूसरी घटना कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र की है। यहां डॉक्टर कलीम रिजवी (45) की हाई वोल्टेज करंट से दर्दनाक मौत हो गई। उनकी पत्नी डॉक्टर फिरदोस रिजवी (39) गंभीर रूप से घायल हो गईं।
जानकारी के अनुसार दोनों घर पर ही क्लीनिक चलाते थे। दोनों रविवार को घर की छत पर साफ-सफाई कर रहे थे। इसी दौरान डॉ. कलीम एक लोहे का पाइप उठा रहे थे, जो अचानक 11 हजार केवी बिजली के तार से टकरा गया और वे करंट की चपेट में आ गए।
पत्नी की हालत गंभीर
पति को बचाने की कोशिश में फिरदोस भी करंट की चपेट में आ गईं। परिवार के अन्य सदस्य आवाज सुनकर छत पर पहुंचे और दोनों को तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद डॉक्टर कलीम रिजवी को मृत घोषित कर दिया। फिरदोस की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
बिजली विभाग और प्रशासन की लापरवाही
स्थानीय लोगों ने डॉक्टर दंपति के साथ हादसे के लिए बिजली विभाग और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताते हैं, उन्होंने पहले ही गिरी हुई हाई वोल्टेज लाइन की सूचना बिजली विभाग को दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
लोहे की सीढ़ी में आया करंट से युवक की मौत
प्रदेश की तीसरी करंट की घटना बिलासपुर के तिफरा इलाके की है। यहां एक दिन पहले बंदरों की उछल-कूंद से छत पर बिजली का केबल टूट गया था। केबल की मरम्मत के लिए इलेक्ट्रिशियन को बुलाया था। यदुनंदन नगर निवासी श्यामू डाहिरे (30) नीचे लोहे की सीढ़ी पकड़े हुए थे।
इसी दौरान अचानक सीढ़ी में करंट आ गया और श्यामू उसकी चपेट में आ गया। साथी कर्मचारी उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना में भी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
ये भी पढ़ें: CG में फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र से सरकारी नौकरी: HC ने दी अंतिम चेतावनी, इस कार्रवाई के लिए तैयार रहें ऐसे कर्मचारी!
CSEB के ठेका कर्मचारी की मौत
बिलासपुर में दूसरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला बस्ती की है। यहां 25 जुलाई की शाम मंगला बस्ती में सीएसईबी का ठेका कर्मचारी ईश्वर पटेल (43) बिजली के खंभे पर काम कर रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और खंभे से नीचे गिर कर उसकी मौत हो गई।
CG Excise Constable Exam: लड़कियों के दुपट्टे- काले कपड़े उतरवाए, खैरागढ़ में कलेक्ट्रेट का घेराव, फाड़े एडमिट कार्ड
Chhattisgarh Excise Constable Exam 2025: छत्तीसगढ़ में रविवार, 27 जुलाई को हुई आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा (ABA25) ड्रेस कोड को लेकर विवादों में आ गई। परीक्षा में शामिल होने आए कई कैंडिडेट्स को काले कपड़े पहनने या ड्रेस कोड के उल्लंघन के नाम पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। इस वजह से सैकड़ों कैंडिडेट्स परीक्षा से वंचित रह गए और कई जिलों में विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।