दरवाजे पर बांध दें तुलसी की जड़, धन की होगी बरसात

तुलसी का महत्व

हिंदू धर्म में तुलसी का खास स्थान है। माना जाता है कि तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है। जिस घर में तुलसी होती है, वहां धन की कमी नहीं रहती।

वास्तु के अनुसार उपाय

वास्तु शास्त्र कहता है तुलसी की जड़ देती है चमत्कारी लाभ। दूर करती है नकारात्मक ऊर्जा, लाती है सुख-शांति और समृद्धि

कैसे करें उपाय?

सबसे पहले लें एक सूखी हुई तुलसी की जड़, एक लाल कपड़ा लें और उसमें थोड़े से चावल रखें। तुलसी की जड़ को चावल के साथ कपड़े में लपेटें

पोटली बांधने का तरीका

इस पोटली को लाल रंग के कलावे से बांध दें, अब इसे घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर बांधें ध्यान रखें यह बाहर से साफ दिखाई दे।  

फायदे क्या मिलेंगे?

मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है  घर में धन की कभी कमी नहीं होती। सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक शांति बनी रहती है