MP IFS Association Harishankar Mohanta New President: अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक हरिशंकर मोहंता आईएफएस एसोसिएशन (IFS Association) के अध्यक्ष बनाए गए हैं। इस पद पर अभी तक वीएस अन्नागिरी काबिज थे।
विजय कुमार बने सचिव
एसोसिएशन में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की संचालक राखी नंदा को उपाध्यक्ष, वन विहार भोपाल के डायरेक्टर विजय कुमार को सचिव और विदिशा डीएफओ हेमंत यादव को सह सचिव बनाया है। उधर, आईएफएस एसोसिएशन (IFS Association) के अध्यक्ष के साथ एक अगस्त से वन बल प्रमुख की जिम्मेदारी भी नए अफसर संभालने वाले हैं।
IFS एसोसिएशन विभागीय समन्वय, सेवा हितों की रक्षा, पारस्परिक संवाद और वन अधिकारियों के संगठनात्मक हितों के लिए कार्य करता है। इसी के चलते आईएफएस ऑफिसर्स के सेवा संबंधी मामलों में संरक्षण देने और समन्वय बनाने का काम एसोसिएशन द्वारा किया जाता है।
कार्यकाल से पहले हुए चुनाव
एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष अन्नागिरी का अध्यक्ष पद का तय कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ था, लेकिन 25 जुलाई की रात में एसोसिएशन के चुनाव कराए गए जिसमें मोहंता अध्यक्ष चुने गए हैं। मोहंता को विभाग में एक अनुशासित, निष्पक्ष और नीतिगत अधिकारी के रूप में जाना जाता है।
मोहंता वन विभाग के सचिव की भूमिका भी निभा चुके हैं। अगली आईएफएस मीट अब मोहंता की लीडरशिप में होगी। इसके पहले सात माह पूर्व अन्नागिरी की अध्यक्षता में 10 जनवरी से दो दिवसीय आईएफएस मीट का आयोजन किया गया था।
ये भी पढ़ें: Bhind BJYM: भिंड के भाजयुमो अध्यक्ष कुशवाह को हटाया, नशे में धुत होकर किया था हंगामा, कांग्रेस ने साधा था निशाना
31 जुलाई को रिटायर होंगे असीम श्रीवास्तव
दूसरी ओर, वन विभाग के प्रमुख (हॉफ) की जिम्मेदारी निभा रहे असीम श्रीवास्तव 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। उनके स्थान पर पदोन्नत किए जाने वाले अफसर का नाम तय हो चुका है।
24 जुलाई को हुई डीपीसी में नाम फाइनल होने के बाद अब सोमवार को इसके आदेश जारी होने की संभावना है। इस पद के लिए असीम श्रीवास्तव के बाद दूसरे सबसे सीनियर आईएफएस वीएन अंबाड़े का नाम तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Bundelkhand University: असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती पर रोक, मैनेजमेंट पर लेनदेन के आरोप, पूरी प्रोसेस की होगी जांच