हाइलाइट्स
-
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती पर रोक
-
उच्च शिक्षा विभाग का आदेश
-
यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
Bundelkhand University: छतरपुर में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती पर रोक लगा दी गई है। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने भर्ती पर रोक का आदेश जारी किया है।
असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती पर रोक का आदेश
यूनिवर्सिटी प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती में भ्रष्टाचार करके लेनदेन के बाद नियुक्ति देने के आरोप लगे हैं। इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती पर रोक लगा दी है। उच्च शिक्षा विभाग से आदेश है कि पूरी भर्ती प्रक्रिया की जांच होगी।
यूनिवर्सिटी में शराब पी रहे थे छात्रवृत्ति शाखा प्रभारी आकाश जैन
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में छात्रवृत्ति शाखा प्रभारी आकाश जैन का वीडियो वायरल हुआ था। वे दोस्तों के साथ रात 1 बजे यूनिवर्सिटी परिसर में शराब पी रहे थे। इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन कार्रवाई करने की जगह कर लीपापोती कर रहा था। अब दोनों मामलों की जांच सागर कमिश्नर अनिल सुचारी करेंगे।
पिछले साल भी भर्ती में गड़बड़ी के लगे थे आरोप
पिछले साल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया विवादों में आने पर स्थगित कर दी गई थी। मार्च 2023 में यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की जा रही थी। उस वक्त यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर भर्ती में गड़बड़ी के आरोप लगे थे। भर्ती प्रक्रिया विवादों में आ गई थी। उस समय यूनिवर्सिटी में कुलसचिव के पद पर डॉ. परीक्षित सिंह थे।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
पुरानी गाड़ी प्रदूषण नहीं फैला रही तो चलती रहने दी जाए ? सुप्रीम कोर्ट में याचिका, क्या मिलेगी हरी झंडी
Old Vehicle Ban: दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाकर दिल्ली-NCR में 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों पर रोक के 2018 के आदेश पर दोबारा विचार करने की अपील की है। याचिका में कहा गया है कि BS-6 मानक वाले वाहन, पुराने BS-4 वाहनों की तुलना में कम प्रदूषण करते हैं। इसलिए सिर्फ उम्र के आधार पर वाहनों पर बैन लगाना सही नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…