CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान (anti-naxal operation) के दौरान सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ बीजापुर के उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्दोण्डा के घने जंगलों में हुई, जहाँ पिछले कुछ समय से माओवादियों की सक्रियता की खुफिया जानकारी मिल रही थी। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आज शाम से रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी रही।
बरामद हुए शव और हथियार
इस मुठभेड़ में अब तक सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। साथ ही, मौके से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री (naxal items seized) जब्त की गई है, जिनमें इंसास (INSAS rifle), SLR (Self Loading Rifle), पिट्ठू बैग, डेटोनेटर, वायर, आईईडी बनाने की सामग्री और अन्य दस्तावेज भी शामिल हैं। यह बरामदगी इस बात का संकेत है कि माओवादियों की बड़ी साजिश को समय रहते विफल कर दिया गया।
सर्च ऑपरेशन अब भी जारी
सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में अभी भी सघन सर्च ऑपरेशन जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मुठभेड़ स्थल के आसपास और भी नक्सली छिपे होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे यह आंकड़ा बढ़ सकता है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस ऑपरेशन में किसी भी जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ है, जो सुरक्षाबलों की कुशल रणनीति और प्रशिक्षित कार्रवाई का परिणाम है।
माओवाद के गढ़ में बड़ी कार्रवाई
बीजापुर और दक्षिण बस्तर का यह क्षेत्र माओवादियों का गढ़ माना जाता है। इस मुठभेड़ और नक्सलियों के मारे जाने को सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी जीत माना जा रहा है। इस कार्रवाई से न केवल सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ा है, बल्कि स्थानीय नागरिकों में भी सुरक्षा और स्थिरता को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है। यह अभियान राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे समन्वित नक्सल विरोधी प्रयासों का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें: रंगों में सिमटा रुतबा: मंत्रालय में रंग-बिरंगे फीते से तय होगा अफसरों का कद, कर्मचारी संगठनों में भड़का गुस्सा
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।