हाइलाइट्स
-
एशिया कप का शेड्यूल जारी
-
14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच
-
T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप
Asia Cup Schedule: एशिया कप की तारीखों का ऐलान हो गया है। एशिया कप टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक होगा। भारत-पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को होगा। अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
एक ग्रुप में भारत-पाकिस्तान
एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। 2 ग्रुप बनाए गए हैं। भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप-A में भारत, पाकिस्तान, UAE और ओमान की टीम है। वहीं ग्रुप-B में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग की टीम हैं।
14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मैच
एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा। पहला मैच अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच होगा। भारत 10 सितंबर को अपना पहला मैच UAE के खिलाफ खेलेगा। 14 सितंबर, रविवार को भारत पाकिस्तान के सामने होगा। भारत का तीसरा मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ होगा।
राजनीतिक तनाव की वजह से टली भारत-बांग्लादेश सीरीज
BCCI ने ढाका में ACC की बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था। भारत-बांग्लादेश के बीच राजनीतिक तनाव चल रहा था। BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला बैठक में वर्चुअली शामिल हुए थे। इस वजह से भारत-बांग्लादेश की अगस्त 2025 में होने वाली वनडे सीरीज को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
पाकिस्तान ने होस्ट किया था पिछला एशिया कप
2023 में एशिया कप पाकिस्तान ने होस्ट किया था। भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। इसके बाद टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर हुआ था। भारत के सभी मैच श्रीलंका में हुए थे। भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2023 का खिताब जीता था।
भारत ने 8 बार जीता एशिया कप
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। ये टूर्नामेंट अब तक 16 बार खेला जा चुका है। भारत ने सबसे ज्यादा 8 बार खिताब जीता है। श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप जीता है।