Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: सेल का सीजन शुरू हो गया है, बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Amazon ने अपनी सेल का एलान कर दिया है।
इन सेल में आप अपने घर के लिए सामान ले सकते हैं, इसके साथ ही आप स्मार्टफोन, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और एक्सेसरीज ऑफर में खरीद सकते हैं।
यदि अब तक आपने अपनी अपनी विश-लिस्ट तैयार नहीं की है तो अभी कर लें, नहीं तो ये शानदार मौका आपके हाथ से निकल सकता है।
कब शुरू होगी Sale?
Amazon ने इस साल की Freedom Sale 2025 की तारीख की अनाउंसमेंट कर दी है। यह सेल 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी। हालांकि, Amazon Prime मेंबर्स को इस सेल का अर्ली एक्सेस 12 घंटे पहले ही मिल जाएगा। यानी Prime यूजर्स 31 जुलाई की रात से ही खरीदारी शुरू कर सकते हैं।
Prime मेंबर्स को मिलेंगे ये खास फायदे
Amazon की हर बड़ी सेल की तरह इस बार भी Prime मेंबर्स को कई एक्सक्लूसिव फायदे दिए जाएंगे।
- ट्रेंडिंग डील्स
- 8 PM Deals
- Blockbuster Deals
- Blockbuster Deals with Exchange
इन डील्स में आपको स्मार्टफोन्स, एक्सेसरीज़, होम अप्लायंसेज़, लैपटॉप और Amazon डिवाइसेज़ पर शानदार ऑफर्स मिलेंगे।
यह भी पढ़ें- IB Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, इतनी मिलेगी सैलरी
कैसे मिलेगा एक्स्ट्रा डिस्काउंट?
इस बार Amazon ने SBI बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह छूट फुल पेमेंट और EMI दोनों पर वैलिड होगी।
इसके साथ ही कस्टमर्स को
- एक्सचेंज ऑफर्स
- इंटरेस्ट फ्री EMI का ऑप्शन मिलेगा।
Amazon Prime सब्सक्रिप्शन प्लान की डिटेल्स
अगर आप भी इस सेल का अर्ली एक्सेस पाना चाहते हैं तो Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। जानें क्या-क्या हैं प्लान्स
प्लान का नाम | कीमत (वार्षिक) | डिवाइस एक्सेस | फायदे |
---|---|---|---|
Prime Shopping Edition Plan | ₹399 | – | Unlimited Free Delivery, Same Day/One Day Delivery, Early Access, Amazon Pay पर 5% कैशबैक |
Prime Lite Plan | ₹799 | 1 डिवाइस | बेसिक एक्सेस, सीमित बेनिफिट्स |
Prime All-Inclusive Plan | ₹1499 | 5 डिवाइस | Prime Video, Early Sale Access, एक्सक्लूसिव ऑफर्स और कई अन्य फायदे |
यह भी पढ़ें- Flipkart Freedom Sale 2025: आने वाली है Flipkart Sale, स्मार्टफोन से इलेक्ट्रॉनिक्स पर मिलेगी भारी छूट, देखें डिटेल्स