CG Axis Bank Fraud: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ शहर के महावीर तालाब के सामने स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में करोड़ों रुपए की वित्तीय धोखाधड़ी (financial fraud) का बड़ा मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, बैंक के लोन विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने ग्राहकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से बिना अनुमति करीब 80% तक की राशि निकालकर, लोन के रूप में अन्य खातों में ट्रांसफर कर दी।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि लगभग 5 करोड़ रुपए का यह फर्जीवाड़ा एक सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया। इस घोटाले में शहर के कई प्रतिष्ठित व्यापारी, राइस मिलर, सूद पर रुपए देने वाले और बड़े किसान तक शामिल हैं जो अब इस फरेब का शिकार हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी बारिश की रफ्तार: रायपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी, अगले 24 घंटे भारी वर्षा की चेतावनी
एक सप्ताह से फरार है आरोपी अधिकारी
जानकारी के अनुसार, जिस अधिकारी ने यह आर्थिक अपराध (financial crime) किया है वह पिछले एक सप्ताह से फरार चल रहा है। बैंक प्रबंधन इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश में लगा हुआ है, जबकि शहर का व्यापारिक वर्ग दहशत में है। कोई भी खुलकर सामने आकर बयान देने को तैयार नहीं है।
पुलिस जांच में जुटी, FIR अब तक नहीं
डोंगरगढ़ थाना प्रभारी उपेंद्र शाह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मामले की सूचना मिली है, लेकिन कितनी राशि का गबन हुआ है, इसका आंकलन अभी किया जा रहा है। बैंक की ओर से अभी तक कोई औपचारिक एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की गई है, लेकिन संभावना है कि एक-दो दिनों में पुलिस कार्रवाई शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़ें: CG Teacher Vacancy: छत्तीसगढ़ में शिक्षित युवाओं के लिए सुनहरा मौका, बालोद में ‘संगवारी गुरुजी’ पदों पर निकली भर्ती