हाइलाइट्स
- सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों को दिया बड़ा तोहफा
- पत्रकारों की पेंशन हुई डबल से भी ज्यादा
- प्रतिमाह 3 हजार रू० की जगह 10 हजार रू०
Bihar Journalists Pension Scheme: बिहार चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पत्रकारों को बड़ा तोहफा दिया है। अब बिहार के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिल रही पेंशन राशि में बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है,इसकी जानकारी नीतीश कुमार ने X के माध्यम से दी है।
बिहार सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के पत्रकारों को दिया बड़ा तोहफा, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट#NitishKumar #CMNitishKumar #Bihar #Biharjournalists pic.twitter.com/5qhU0ElIzd
— Bansal News Digital (@BansalNews_) July 26, 2025
सीएम ने लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रू० की जगह 15 हजार रू० पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है। साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति / पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार रू० की जगह 10 हजार रू० की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया है।
मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रू॰ की जगह 15 हजार रू॰ पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है। साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 26, 2025
लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकारों की सुविधाओं का हमलोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें।
सीएम नीतीश कुमार की घोषणाएं
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अबतक कई सारी घोषणाएं कर चुके हैं। जिसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बुजर्गो, विधवा महिलाओं की और साथ में दिव्यांगजनों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। विधवा महिलाओं की मासिक पेंशन की राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 रूपए कर दिया गया है।
- आम जनता को राहत देते हुए नीतीश कुमार ने 125 यूनिट तक फ्री बिजली देने का ऐलान
- आगामी पांच साल यानि 2025 से 2030 के दौरान सरकार एक करोड़ सरकारी नौकरी और रोजगार के अवसर सृजन करने के लिए सरकार आने वाले पांच सालों में काम करेगी।
UP Rain Alert: यूपी में फिर एक्टिव होगा मानसून, लखनऊ समेत 50 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत
UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी तेज धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में मध्यम से भारी बारिश (moderate to heavy rainfall) का अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें