हाइलाइट्स
- लखनऊ समेत 25 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- उमस भरी गर्मी से भी लोगों को बड़ी राहत मिलेगी
- रात का तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया
UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी तेज धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 25 से अधिक जिलों में मध्यम से भारी बारिश (moderate to heavy rainfall) का अलर्ट जारी किया है। इस बारिश से न केवल तापमान में गिरावट आएगी, बल्कि उमस भरी गर्मी से भी लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
बढ़ते तापमान से मिली राहत
पिछले तीन-चार दिनों से लगातार तेज धूप के कारण दिन और रात के तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई थी, जिससे प्रदेशभर में लोग उमसभरी गर्मी से जूझ रहे थे। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का दिन का पारा करीब तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि रात का तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। अब मानसून की सक्रियता (monsoon activity) से इस स्थिति में सुधार की उम्मीद है।
पूर्वी और मध्य यूपी में दिखेगा असर
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बारिश का यह दौर पूर्वी उत्तर प्रदेश से शुरू होगा और शनिवार रात तक इसका असर लखनऊ समेत मध्य उत्तर प्रदेश तक दिखेगा। अगले चार दिनों तक रुक-रुककर बरसात होती रहेगी, जिससे राजधानी में भी अच्छी बारिश की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने लखनऊ के साथ-साथ अयोध्या, सीतापुर, बाराबंकी, सुलतानपुर, अमेठी, रायबरेली, बहराइच, श्रावस्ती, उन्नाव और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ मध्यम से भारी बरसात (moderate to heavy rain) के आसार जताए हैं। वहीं, पूर्वी यूपी की बात करें तो प्रयागराज, कौशांबी, विंध्य क्षेत्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया के आसपास के जिलों में भी बादल जमकर बरसेंगे। इस दौरान 40 से अधिक जिलों में तेज हवा (strong winds) चलने के साथ वज्रपात (lightning strike) की भी चेतावनी जारी की गई है, जिसके मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। यह अलर्ट किसानों और आम जनता दोनों के लिए महत्वपूर्ण है।