Latest Updates 26 July: 26 जुलाई शनिवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और खेलों की दुनिया में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
पीएम मोदी का मालदीव दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई 2025 को मालदीव की 60वीं स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह पीएम मोदी की मालदीव की पहली यात्रा है जब राष्ट्रपति मुहम्मद मुइज्जू के कार्यकाल में दोनों देशों के संबंधों में फिर से मजबूती लाई जा रही है। इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी, जिसमें रणनीतिक सहयोग, समुद्री सुरक्षा, निवेश और व्यापार जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। भारत द्वारा समर्थित कई इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा, जिनमें हनीमाडूहू इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मालदीव के रक्षा मंत्रालय की नई इमारत शामिल है। इसके अलावा भारत करीब ₹4,850 करोड़ की नई लाइन ऑफ क्रेडिट की घोषणा करेगा और पहले से लिए गए ऋणों में राहत देने की योजना भी सामने रखेगा।
रीवा में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 जुलाई शनिवार को दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य मध्यप्रदेश में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के साथ–साथ पर्यटन व्यवसायियों, टूर ऑपरेटर्स और होटल इंडस्ट्री के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ाने तथा मध्यप्रदेश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि और विंध्य क्षेत्र की पर्यटन क्षमताओं को पहचानते हुए राज्य में पर्यटन निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है।
चैतन्य बघेल से मिलेंगे सचिन पायलट
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हाल ही में ED ने शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है। AICC महासचिव सचिन पायलट 26 जुलाई को रायपुर सेंट्रल जेल में सुबह 11 बजे चैतन्य बघेल से मुलाकात करेंगे।
AI ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार 26 जुलाई को चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। ये देश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय होगा। ये यूनिवर्सिटी लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर बनी है।
भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट चौथा दिन
भारत-इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में 26 जुलाई को चौथे दिन का खेल होगा। दिन का खेल भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। तीसरे दिन इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 544 रन बना लिए। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 186 रन की बढ़त ले ली। रूट ने 150 रन बनाए। कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन पर नाबाद हैं।