हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश में तन्वी द ग्रेट फिल्म टैक्स फ्री
-
23 अगस्त तक टैक्स फ्री रहेगी फिल्म
-
वाणिज्य कर विभाग ने जारी किया आदेश
Tanvi the Great Tax Free In MP: मध्यप्रदेश में तन्वी द ग्रेट फिल्म को टैक्स फ्री करने का वाणिज्य कर विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। तन्वी द ग्रेट फिल्म 23 अगस्त तक टैक्स फ्री रहेगी।
तन्वी द ग्रेट टैक्स फ्री करने का आदेश
22 जुलाई को सीएम मोहन ने देखी थी तन्वी द ग्रेट
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भोपाल में 22 जुलाई, मंगलवार को तन्वी द ग्रेट फिल्म देखी थी। इस दौरान एक्टर अनुपम खेर, लीड एक्ट्रेस शुभांगी दत्त भी मौजूद थीं। फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। साथ ही कहा था कि ऐसे विषय पर बनाई गई फिल्म पर टैक्स वसूलने का मतलब सामाजिक उत्तरदायित्व से मुंह मोड़ना है।
फिल्म टैक्स फ्री होने के फायदे
सस्ता टिकट
जब फिल्म टैक्स-फ्री होती है, तो उस पर GST नहीं लगता या बहुत कम लगता है। सिनेमाघरों में टिकट के दाम कम हो जाते हैं।
फिल्म ज्यादा लोगों तक पहुंचती है
फिल्म टैक्स-फ्री होने से दर्शकों की संख्या बढ़ती है। कोई भी सामाजिक या प्रेरणादायक फिल्म ज्यादा लोगों को प्रभावित कर पाती है।
फिल्म निर्माताओं के लिए प्रचार का बड़ा मौका
टैक्स फ्री स्टेटस मिलना फिल्म की बाजार में विश्वसनीयता बढ़ाता है। मीडिया में इसे लेकर पॉजिटिव चर्चा होती है जो प्रमोशन में मदद करती है।
‘युवाओं को फिल्म से प्रेरणा मिलेगी’
मीडिया से बातचीत में अनुपम खेर ने कहा था कि हमें बॉलीवुड का कुछ नहीं पता, हमने रियल लाइफ पर फिल्म बनाई है। यह एक ऑटिस्टिक बच्ची की जिद, संघर्ष और आत्मबल की स्टोरी है। यह फिल्म बताती है कि मजबूत इरादों से कुछ भी संभव है। युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी।
ऑटिस्टिक बच्ची का किरदार निभा रहीं शुभांगी
फिल्म में ऑटिस्टिक बच्ची तन्वी का किरदार एक्ट्रेस शुभांगी दत्त निभा रहीं हैं। शुभांगी के करियर की यह पहली फिल्म है। शुभांगी ने बताया कि किरदार को समझने के लिए उन्होंने 6 महीने रिसर्च और एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। ये रोल मेरे लिए बहुत भावनात्मक और चुनौतीपूर्ण था।
18 जुलाई को रिलीज हुई थी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’
‘तन्वी द ग्रेट’ सिनेमाघरों में 18 जुलाई को रिलीज हुई थी। यह फिल्म सिर्फ एक बच्ची की कहानी नहीं, बल्कि परिवार, सेना और सपनों से जुड़ी संवेदनशील यात्रा है। फिल्म की स्टोरी दिल्ली से उत्तराखंड के लैंस डाउन तक फैली है, जहां तन्वी अपनी मां के विदेश जाने के बाद अपने दादा कर्नल रैना (अनुपम खेर) के साथ रहने लगती है।
कहानी में बताया गया है कि शुरुआत में कर्नल रैना और तन्वी के बीच तालमेल नहीं बनता, लेकिन धीरे-धीरे वह बच्ची उनके जीवन का केंद्र बन जाती है। कहानी में बड़ा मोड़ तब आता है जब तन्वी हाथ शहीद पिता (करण टैकर) का वीडियो लगता है, जिसमें वह कहते हैं कि उनका सपना था कि “एक दिन उनकी बेटी सेना में नौकरी जॉइन कर सियाचिन में तिरंगे को सलाम करे। इसके बाद यह वीडियो तन्वी के जीवन को बदल देता है और वह इस सपने को साकार करने की ठान लेती है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
सैयारा मूवी देखकर फूट-फूटकर क्यों रो रहे लोग, क्यों आ रहे पैनिक अटैक, जानें क्या कहती है साइकोलॉजी
Saiyaara: सैयारा फिल्म रोज कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। जितनी इस फिल्म की चर्चा है, उससे ज्यादा सुर्खियां फिल्म देखने जा रहे लोग बटोर रहे हैं। फिल्म देखते हुए लोग फूट-फूटकर रो रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…