हाइलाइट्स
-
कांग्रेस विधायक अचानक विधानसभा अध्यक्ष के बंगले पहुंचे
-
इसके बाद से बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा
-
विधायक मल्होत्रा बोले- कांग्रेस छोड़कर कभी नहीं जाऊंगा
MP Congress MLA: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है। यह चर्चा इसलिए जोर पकड़ रही है क्योंकि शुक्रवार, 25 जुलाई को विधायक मल्होत्रा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने उनके बंगले पहुंचे थे। हालांकि, विधायक मल्होत्रा ने बीजेपी में शामिल होने की चर्चा को खारिज कर दिया है।
अचानक पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष से मिलने
पिछले साल विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने तत्कालीन वन मंत्री रामनिवास रावत को हराया था। शुक्रवार को कांग्रेस विधायक मल्होत्रा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करने उनके रेस कोर्स रोड स्थित सरकारी आवास (ग्वालियर) पहुंचे थे। हालांकि, आवास में पानी भरे होने के कारण विधायक मल्होत्रा की मुलाकात नहीं हो सकी। अचानक मुलाकात के लिए पहुंचने के सवाल पर मल्होत्रा ने कहा कि वे ग्वालियर, हाईकोर्ट मामले में आए थे। ऐसे ही शिष्टाचार भेंट के लिए उनके (नरेंद्र सिंह तोमर) बंगले पहुंचे थे।
मल्होत्रा बोले-अंतिम सांस तक कांग्रेस में ही रहेंगे
विधायक मल्होत्रा के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा कि वह कभी बीजेपी पार्टी में नहीं जाएंगे। वह अपनी अंतिम सांस तक कांग्रेस पार्टी में ही रहेंगे। इस मामले में किसी BJP नेता ने उनसे संपर्क नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: MP News : ‘ऑनलाइन सिस्टम से सुधरेगी विभाग की छवि’… परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह का बयान
बीजेपी बना रही दबाव, जबरन कोर्ट में घसीटा
कांग्रेस विधायक ने यह जरूर कहा कि विजयपुर की जनता ने उन्हें चुना है। जिसके बाद बीजेपी पार्टी उन पर तरह-तरह के दबाव बना रही है। इसी कड़ी में बीजेपी ने उनके निर्वाचन को कोर्ट में जबरदस्ती घसीटा है। मल्होत्रा ने कहा, किसी भी तरह का दबाव रहे, लेकिन वह हमेशा कांग्रेस पार्टी में ही रहेंगे।
MP monsoon Session: हेमंत खंडेलवाल की सीट में बदलाव, अब पहली पंक्ति में बैठेंगे, सचिवालय को मिले 3377 प्रश्न
MP Assembly Monsoon Session Hemant Khandelwal: मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस बार विधानसभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और विधायक हेमंत खंडेलवाल(Hemant Khandelwal) की सीट में बदलाव किया गया है। हेमंत अब विधानसभा की पहली पंक्ति में बैठेंगे। मानसून सत्र की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। इस सत्र में विधानसभा सचिवालय को 3377 प्रश्न मिले हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…