Jhalawar School Building Collapse Case: राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक दर्दनाक हादसे में सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा गिरने से 8 बच्चों की जान चली गई, जबकि 27 अन्य घायल हुए हैं, जिनमें से 8 की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह घटना मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी गांव के एक स्कूल में शुक्रवार सुबह उस समय हुई जब छात्र कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे, तभी अचानक छत गिर गई और लगभग 35 बच्चे मलबे में दब गए।
5 टीचर्स को किया सस्पेंड
इस मामले में लापरवाही मानते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका मीना गर्ग सहित पांच शिक्षकों—जावेद अहमद, रामविलास लववंशी, कन्हैयालाल सुमन और बद्रीलाल लोधा—को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख
राजस्थान के झालावाड़ में एक विद्यालय की छत गिरने से कई विद्यार्थियों की मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं इस दुर्घटना में घायल हुए विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की…
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 25, 2025
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर लिखा- राजस्थान के झालावाड़ में एक विद्यालय की छत गिरने से कई विद्यार्थियों की मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं इस दुर्घटना में घायल हुए विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने जताया दुख
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस त्रासदी पर दुख जताते हुए कहा कि घायल बच्चों का इलाज सरकारी खर्च पर किया जाएगा और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाएगी। साथ ही उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में स्कूलों की देखरेख नहीं की गई, जिससे कई स्कूल जर्जर हो गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कोटा सहित राज्य के अन्य इलाकों में भी कई स्कूल बेहद खस्ता हालत में हैं।
मंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार सभी स्कूलों की मरम्मत चरणबद्ध तरीके से करवा रही है और आवश्यकतानुसार स्कूलों का पुनर्निर्माण भी कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस हादसे को हृदयविदारक बताया और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाए और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए।
Ola और Uber के मुकाबले में “सहकार टैक्सी”: शहरों में Cooperative Taxi जल्द होगी शुरू, ड्राइवर को मिलेगा सीधा मुनाफा
Cooperative Policy 2025: अब निजी टैक्सी सेवाओं को सरकार की ‘सहकार टैक्सी’ सेवा टक्कर देगी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई राष्ट्रीय सहकारिता नीति-2025 के उद्घाटन के दौरान बताया कि इस साल के अंत तक शहरों में सहकारी मॉडल पर आधारित टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..